गड़ोटीकर से ककना तक तीन किलोमीटर बनेगी नयी सड़क : रामनारायण
सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने रविवार को समुखिया मोड़ और आसपास गांव के ग्रामीणों से भेंट की और उनकी समस्याएं सुनी.
बांका. सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने रविवार को समुखिया मोड़ और आसपास गांव के ग्रामीणों से भेंट की और उनकी समस्याएं सुनी. ग्रामीणों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जनहित की समस्याओं से पूर्व मंत्री को अवगत कराया, जिसमें मुख्य रूप से सड़क, स्कूल, बिजली, स्वास्थ्य उपकेंद्र जैसी बुनियादी समस्याएं शामिल थी. इसके अलावा एक मुख्य समस्या सड़क को लेकर उन्हें बतायी गयी. ग्रामीणों ने राजपुर से लेकर गड़ोटीकर और गड़ोटीकर से ककना तक, तीन किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग की. जिसपर पूर्व मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नयी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों को सड़क के लिए सर्वे और जरूरी जांच प्रक्रिया जल्द संपन्न करने का निर्देश दिया. गड़ोटीकर में मध्य विद्यालय की मांग रखी गयी. समुखिया मोड़ के किसानों ने खेतों के लिए विद्युत आपूर्ति की बात रखी. पूर्व मंत्री ने कहा कि वह सभी समस्याओं को प्राथमिकता के अनुसार हल कराएंगे. वहीं उन्होंने कहा एनडीए की नयी सरकार में विकास और विकसित बांका बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. इस मौके पर भाजपा के महामंत्री सुभाष साह, पंकज घोष, सुनील चटर्जी, उज्ज्वल सिन्हा, माधव मंडल, अभिजीत आनंद, राजेश कुमार, चंद्रकिशोर पंडित, दिनेश चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
