नशे में धूत होकर थाना परिसर पहुंचा युवक, गिरफ्तार
शराब के नशे में धूत होकर थाना परिसर पहुंचना एक शराबी को महंगा पड़ गया. मुंह से शराब की दुर्गंध आने के उपरांत पुलिस ने मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया
धोरैया. शराब के नशे में धूत होकर थाना परिसर पहुंचना एक शराबी को महंगा पड़ गया. मुंह से शराब की दुर्गंध आने के उपरांत पुलिस ने मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया. धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि शराबी चलना गांव निवासी विशाल कुमार भारती है. इसको लेकर धोरैया थाना में एसआई राजीव कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया गया है कि उक्त शराबी नशे में धूत होकर थाना परिसर पहुंच गया व अनाप-शनाप बोलने लगा. बातचीत के क्रम में मुंह से शराब की दुर्गंध आने के उपरांत पुलिस ने ब्रेथ एनलाइजर मशीन से टेस्ट करने के उपरांत शराब पीने की पुष्टि हुई. पूछताछ के बाद पाया गया कि पूर्व में भी उत्पाद थाना धोरैया द्वारा शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया था. जिसके आलोक में दोबारा शराब सेवन करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
