राखी मेकिंग कार्यक्रम में भाई-बहन प्रेम की दिखी सुंदर झलक

माउंट लिट्रा जी स्कूल लखीसराय में रक्षाबंधन को उत्सव रूप में मनाते हुए प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा एक तक के बच्चों के लिए राखी मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 8, 2025 10:12 PM

लखीसराय.

माउंट लिट्रा जी स्कूल लखीसराय में रक्षाबंधन को उत्सव रूप में मनाते हुए प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा एक तक के बच्चों के लिए राखी मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विशेष अवसर पर विद्यालय का वातावरण सांस्कृतिक रंगों और मासूम मुस्कानों से भर उठा. नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे मोतियों, रिबन, झिलमिल सितारों और अन्य सजावटी वस्तुओं की सहायता से अपनी कल्पनाशीलता का प्रदर्शन करते हुए मनमोहक राखियां तैयार की. कार्यक्रम के दौरान छोटी बच्चियों ने अपने कक्षा के छात्र भाइयों की कलाई पर खुद के हाथों से बनायी गयी राखियां बांधीं, जिससे भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की एक जीवंत झलक देखने को मिली. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, रचनात्मकता, और सामाजिक मूल्यों की भावना को जागृत करना था. शिक्षकों ने राखी के महत्व को बच्चों को सरल भाषा में समझाया और उन्हें इस पर्व की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से भी अवगत कराया. मौके पर विद्यालय की चेयरमैन संजीव स्नेही ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में न केवल रचनात्मकता का विकास होता है, बल्कि वे बचपन से ही भारतीय संस्कृति और मूल्यों के प्रति सजग बनते हैं. कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागी बच्चों को विद्यालय की ओर से रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में मिठाई और बिस्कुट देकर प्रोत्साहित किया गया.

राखी मेकिंग में शुभम प्रथम व मीनाक्षी को मिला द्वितीय पुरस्कार

लखीसराय.

शहर के पचना रोड शिवपुरी मुहल्ला स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल परिसर में राखी मेकिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र कुमार आर्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने शिक्षिका सविता मोदी की देखरेख में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. विद्यालय निदेशक ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन हर प्रमुख के त्यौहार के अवसर पर बच्चों द्वारा कराया जाता है, ताकि बच्चे अपनी संस्कृति, सभ्यता और जमीन स्तर से जुड़ सके. उसे राखी कंपीटिशन का महत्व महसूस हो. उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन पर्व भाई-बहनों को समर्पित है, यह अटूट रिश्ते और प्यार का प्रतीक है. इस त्यौहार में भाई अपने बहनों की रक्षा के लिए संकल्प लेते हैं. शिक्षिका सविता मोदी बच्चों को राखी बनाने की विधियां बतायी. इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का शैक्षणिक और बौद्धिक विकास होता है. इस अवसर पर शिक्षिक नरेश प्रसाद वर्मा, सुष्मिता पांडेय, अरविंद कुमार, बिंदु रजक, संतोष कुमार, रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, कीर्ति कुमारी, रिमझिम कुमारी, अनिकेत कुमार, सुदर्शन कुमार एवं प्रियांशु कुमार मौजूद थे. राखी मेकिंग कंपटीशन में प्रथम शुभम कुमार, मीनाक्षी कुमारी तथा तृतीय स्थान पर सनाया मोदी रही. विजेता प्रतिभागियों को डायरेक्टर धर्मेंद्र आर्य द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया किया गया. वहीं जूनियर वर्ग से सोनाक्षी कुमारी प्रथम, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से सुमैया और गहना कुमारी तथा तीसरे स्थान पर श्वेता कुमारी अपनी जगह बना पायी. जबकि बैंगल कंपटीशन में प्रथम स्थान लक्ष्मी कुमारी एवं द्वितीय स्थान सृष्टि कुमारी को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है