बेला हॉल्ट के समीप 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद, कारोबारी फरार

बेला हॉल्ट के समीप 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद

By SHUBHASH BAIDYA | December 1, 2025 9:45 PM

बांका/रजौन. रजौन पुलिस शराब एवं कारोबारी की धरपकड़ के लिए इन दिनों अभियान चला रही है. इसी क्रम में रजौन पुलिस ने रविवार की रात बेला हॉल्ट के पास से 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद करने में सफलता पायी है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि कारोबारी पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. रजौन थाना की गश्ती टीम रविवार की रात इलाके में नियमित भ्रमण पर थी. एसआई रवि कुमार के नेतृत्व में पुलिस जब बेला हॉल्ट के समीप पहुंची तो पुलिस को देखते ही कारोबारी भाग गये. वहीं पुलिस ने जब बोरे की तलाशी ली तो 40 लीटर शराब बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है