कुष्ठ रोगियों को मिला पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र

फोटो 22 बांका 27 : उपस्थित बीडीओ और प्रमुखप्रतिनिधि, बाराहाटप्रख्ंाड मुख्यालय परिसर में सोमवार को कुष्ठ रोगियों के बीच पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख राजेश यादव एवं बीडीओ इरफान अकबर ने प्रखंड के कु ल पंद्रह पंचायतों के 96 कुष्ठ रोगियों के बीच पेंशन स्वीकृति प्रमाण दिया. बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 10:02 PM

फोटो 22 बांका 27 : उपस्थित बीडीओ और प्रमुखप्रतिनिधि, बाराहाटप्रख्ंाड मुख्यालय परिसर में सोमवार को कुष्ठ रोगियों के बीच पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख राजेश यादव एवं बीडीओ इरफान अकबर ने प्रखंड के कु ल पंद्रह पंचायतों के 96 कुष्ठ रोगियों के बीच पेंशन स्वीकृति प्रमाण दिया. बीडीओ इरफान अकबर के मुताबिक स्वीकृत किये गये प्रमाण पत्र के मुताबिक लाभुकों को जनवरी 2015 से पेंशन दिया जायेगा. उन्होंने जानकारी दी की लाभुकों को बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के तहत विभाग द्वारा प्रत्येक माह 1500 रुपये की राशि पेंशन के तहत दी जायेगी. दूसरी तरफ आयोजित शिविर में कई कुष्ठ रोग से ग्रस्ति रोगियों ने पेंशन के लिए आवेदन दिये, जिसे चिकित्सा प्रभारी को सौंपा गया. वहीं कन्या विवाह योजना के तहत लाभुकों को मंगलवार प्रखंड मुख्यालय परिसर में शिविर का आयोजन कर योजना के मद दी जाने वाली राशि का वितरण किया जायेगा. मौके पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ पीके झा, मुखिया हाजी नसीर, दीपक मंडल,पंसस राजू दास, चंदन सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे.