शिविर में 215 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य जांच

शिविर में 215 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य जांच

By SHUBHASH BAIDYA | June 9, 2025 10:17 PM

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज परिसर में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के जांच को लेकर शिविर आयोजन किया गया. शिविर सीएचसी प्रभारी डॉ अजय शर्मा के देख रेख में आयोजन किया गया. शिविर में उपस्थित डा अशोक कुमार, डा राजीव कुमार, डा हिमांशु कुमार एवं डॉ रौशन कुमार द्वारा लगभग 215 गर्भवती महिलाओं का बीपी, सुगर, हेमोग्लोबिंन, वजन सहित अन्य जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस संबंध में सीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज ने बताया कि शिविर में उपस्थित गर्भवती महिलाओं को जांचोपरांत दवाईयां, खान पान, धुप गर्मी से बचने सहित अन्य जानकारियां दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है