बिहार में छात्र की मौत से बिखरा पूरा परिवार, तालाब में नहाने के दौरान हुआ हादसा
Bihar News: बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ढेबा बांध में स्नान करने गए 18 वर्षीय युवक कुमार सानू की डूबकर मौत हो गई. दोस्तों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. हादसे से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया.
Bihar News: बिहार में बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव के 18 वर्षीय युवक कुमार सानू की तालाब में डूबने से मौत हो गई. वह दोस्तों के साथ स्नान करने गया था, लेकिन पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका. घटना की खबर फैलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
दोस्तों ने की बचाने की कोशिश, गहराई ने ली जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुमार सानू अपने साथियों के साथ गांव स्थित ढेबा बांध में नहा रहा था. अचानक पैर फिसलने से वह पानी में डूबने लगा. दोस्तों ने काफी शोर मचाया और बचाने की कोशिश भी की, लेकिन बांध की गहराई इतनी अधिक थी कि उनकी मेहनत बेकार साबित हुई.
गोताखोर ने निकाला शव
हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. ग्रामीणों ने भी काफी कोशिश की, लेकिन पानी की गहराई अधिक होने से शव बाहर नहीं आ सका. इसके बाद महाराणा से बुलाए गए गोताखोर अकबर अंसारी ने अथक प्रयास के बाद युवक का शव बाहर निकाला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक कुमार सानू गांव निवासी राजेश यादव और सरिता देवी का दूसरा बेटा था. पिता प्राइवेट शिक्षक हैं जबकि मां एएनएम पद पर कार्यरत हैं. बड़ा भाई सचिन ग्वालियर से डीएलइडी की पढ़ाई कर रहा है. परिवार को उम्मीद थी कि सानू पढ़ाई पूरी कर आगे चलकर नौकरी कर घर की जिम्मेदारी संभालेगा, लेकिन हादसे ने सब कुछ बदल दिया.
बांध की गहराई बनी मौत का कारण
स्थानीय लोगों का कहना है कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा बांध में कार्य के बाद इसकी गहराई काफी बढ़ गई है. यही वजह रही कि युवक को अंदाजा नहीं हो पाया और उसकी जान चली गई. हादसे के बाद से गांव और आसपास के इलाके में गम का माहौल है.
Also Read: बिहार में SI की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला, 10 महीने पहले हुई थी शादी
