चुनाव ड्यूटी से गायब 114 कर्मियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

सप्ताह भर के अंदर मतदान भत्ता की राशि करनी होगी वापस

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 12:03 AM

सप्ताह भर के अंदर मतदान भत्ता की राशि करनी होगी वापस एक सप्ताह के अंदर चुनाव कर्तव्य को भुगतान की गयी अग्रिम राशि लौटाने के साथ देना होगा स्पष्टीकरण का जवाब बांका. चुनाव ड्यूटी से गायब 114 मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल कुमार ने सभी अनुपस्थित अधिकारी व कर्मियों को स्पष्टीकरण तलब किया है. डीएम ने चुनाव कर्तव्य के एवज में भुगतान की गयी यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता की राशि सप्ताह भर के अंदर जिला निवार्चन कार्यालय में जमा करने के साथ स्पष्टीकरा का जवाब भी लिखित रुप से देने का निर्देश दिया है. बताया गया कि सभी विधानसभा से निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से अनुपस्थित मतदान कर्मियों से संबंधित प्रतिवेदन डीएम को सौंपा गया. इसके बाद स्पष्टीकरण जारी की गयी है, जिमसें साफ कहा गया कि निर्वाचन कर्तव्य से अनुपस्थित रहना सरकारी सेवा शर्त नियमावली के प्रतिकूल है. यह कृत्य स्वेच्छाचारिता, कर्तव्यहीनता व उच्चधिकारी के आदेश की अवहेना है. यह स्पष्टीकरण विनय कुमार मंडल, सत्यप्रकाश पांडेय, दुर्गेश्वर मिश्रा, प्रेमानंद पासवान, लालमोहन पंडित, आयुष कुमार, रोहित राज, फैयाज, केदार प्रसाद सिंह, महफूज अंसारी रतन कुमार सिंह सहित 114 पर की गयी है. वहीं इस कार्रवाई से पूरे सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है. ज्ञात हो कि जिले में 26 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव कराया गया है. चुनाव कर्तव्य में शामिल गये मतदान कर्मियों को 24 अप्रैल को ही रिपोर्टिंग करनी थी. 25 को ईवीएम के साथ उन्हें मतदान बूथ पर रवाना कर दिया गया था. वहीं जो भी कर्मी या अधिकारी अनुपस्थित पाये गये उनके बदले रिजर्व से पूर्ति की गयी थी. 4 लाख 67 हजार रुपये की होगी वसूली चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित 114 मतदान कर्मियों व अधिकारियों से 4 लाख 67 हजार 700 रुपये वसूले जायेंगे, जिसमें माइक्रो आॅब्जर्वर 6, पीठासीन पदाधिकारी 38, पी वन 17, पी टू 19 व पी थ्री 35 शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार अमरपुर से 24, धोरैया से 28, बांका से 18, कटोरिया से 20 और बेलहर विधानसभा से 25 अधिकारी व कर्मी चुनाव ड्यूटी से गायब रहे. चुनाव कार्यालय के अनुसार माइक्रो आब्जर्वर को 2700, पीठासीन पदाधिकारी को 5250, पी वन, पी टू को 4050 व पी थ्री को 3150 रुपये प्रत्येक एक कर्मी को भुगतान किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version