Bihar News: बिहार में 4 दिन से लापता युवक का कुएं से शव बरामद, हत्या की आशंका
Bihar News: औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र में 4 दिन से लापता 25 वर्षीय मोहम्मद रेयाज का शव शुक्रवार को कुएं से बरामद हुआ. मृतक की संदिग्ध हालत और परिजनों की आशंका हत्या की ओर इशारा कर रही है, जिससे गांव में सनसनी फैल गई.
Bihar News: बिहार में औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र में 4 दिन से लापता 25 वर्षीय मोहम्मद रेयाज का शव शुक्रवार को कुएं से बरामद किया गया. यह घटना मदनपुर बाजार से सटे मिश्र बिगहा गांव स्थित पानी टंकी के पास हुई. ग्रामीणों ने शव देखा और सूचना दूसरों तक पहुंचाई, जिसके बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस और SDPO की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलने पर एसडीपीओ सदर 2 चंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
परिजनों की चिंता और हत्या की आशंका
मृतक के परिजनों ने बताया कि रेयाज मदनपुर बाजार में चिकन की दुकान चलाता था. 22 सितंबर की रात वह बाजार गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने मदनपुर थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. शव की हालत देखकर परिवार ने हत्या कर साक्ष्य मिटाने की आशंका जताई. मृतक की जीभ बाहर निकली हुई थी, जिससे गला दबाकर हत्या होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
रेयाज के पिता दो साल पहले सड़क दुर्घटना में मारे गए थे. इसके बाद बड़े भाई की एक साल पहले संदेहास्पद मौत हुई थी. परिवार की जिम्मेदारी रेयाज के कंधों पर थी। वह अपनी चिकन की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था, जिसमें दो छोटे भाई उसकी मदद करते थे. अब परिवार की पूरी जिम्मेदारी रेयाज के निधन के बाद परिजनों पर आ गई है.
पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चलेगा. फिलहाल शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हत्या के पहलुओं की पुष्टि करने के लिए हर पहलू पर छानबीन जारी है.
Also Read: बिहार में SI की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला, 10 महीने पहले हुई थी शादी
