बिहार के औरंगाबाद में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा ,दो की मौत, एक की हालत नाजुक

बिहार के औरंगाबाद में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. औरंगबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर जसोईया मोड़ के समीप व इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया .घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे की है .

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2021 10:03 AM

बिहार के औरंगाबाद में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. औरंगबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर जसोईया मोड़ के समीप व इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया .घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे की है .

मृतकों में औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के निमिडीह गांव निवासी 70 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव और इनके 18 वर्षीय नाती कुंदन कुमार शामिल है .जो घायल है उसका नाम विलास यादव है और वह ब्रह्मदेव यादव का पुत्र है. मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मदेव यादव का दूसरा पुत्र 10 दिन पहले एक दुर्घटना में घायल हो गया था और उसका इलाज सासाराम के एक अस्पताल में चल रहा है.

अस्पताल में इलाज करा रहे अपने पुत्र को देखने ब्रह्मदेव यादव अपने बड़े पुत्र और नाती के साथ बाइक पर सवार होकर सासाराम जा रहे थे .इसी क्रम में तीनो दुर्घटना का शिकार हो गए. ईधर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

Also Read: Bihar Inter Admission 2021: बिहार बोर्ड कब से शुरू करेगा इंटर में एडमिशन? जानिए आवेदन और नामांकन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version