हथियार के बल पर पर्स छिनने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

बारुण थाना क्षेत्र के न्यू सोन नगर लिंक रेलवे सोन नदी के समीप युवक को हथियार का भय दिखाकर पर्स छीनने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

By SUJIT KUMAR | April 30, 2025 6:16 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. बारुण थाना क्षेत्र के न्यू सोन नगर लिंक रेलवे सोन नदी के समीप युवक को हथियार का भय दिखाकर पर्स छीनने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक पिस्तौल व 200 रुपये नकद बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में बारुण थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी रामदास राम के 19 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार व सुरेश चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार शामिल है. बुधवार की शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर बारुण थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि न्यू सोन नगर लिंक रेलवे सोन नदी के पास दो अपराधियों ने एक लड़के को घेर लिया है और हथियार का भय दिखाकर उसका पर्स छीन लिया है. इसके बाद उक्त लड़के की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे मजदूर पहुंच गए और डायल 112 की टीम को सूचना दी. पर्स छिनतई कर भागने के क्रम में फ्रेट कॉरिडोर डीएफसीसीआईएल रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूर, रेलवे कर्मचारी एवं डायल 112 की टीम द्वारा दोनों अपराधियों को खदेड़कर कर पकड़ लिया गया. सटीक सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए बारुण थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों अपराधियों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया गया. बारुण थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दोनों अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने अपना-अपना अपराध भी स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थानों को दोनों का आपराधिक इतिहास खंगालने के लिए सूचना दी गयी है. औरंगाबाद पुलिस जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस घटना का सफल उद्भेदन में बरुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, डायल 112 की टीम, रेलवे कर्मचारी सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है