Aurangabad News : तूफान में छत से गिरकर घायल मजदूर की मौत
ओबरा थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव की घटना
ओबरा. गुरुवार की शाम आंधी-तूफान के दौरान छत से नीचे गिरकर घायल हुए 65 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव निवासी रामशीष सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम तूफान की चपेट में आकर रामाशीष छत से आंगन में गिर गये थे. उन्हें परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा ले गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से भी रेफर कर दिया गया. पता चला कि उनके परिजन उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज गया ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद सूचना जैसे ही घर पहुंची, कोहराम मच गया. घटना के बाद उनके परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों की माने, तो परिवार के सभी लोग मजदूरी कर जीवकोपार्जन करते हैं. बहरहाल इस घटना से लोग मर्माहत है. पंचायत के मुखिया जफर अंजुम, सरपंच मो जावेद सिद्दीकी, पंचायत समिति सदस्य गुलाम सर्वर, समाजसेवी रामप्रसाद आदि लोगों ने संबंधित अधिकारियों से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद, कृष्णा मेहता, कमल किशोर वर्मा, अनिल शर्मा समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
