मॉल के बाहर से खड़ी बाइक चोरी

शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक मॉल के सामने से लगी थी बाइक

By SUJIT KUMAR | April 11, 2025 3:53 PM

औरंगाबाद ग्रामीण.

शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक मॉल के सामने से लगी एक बाइक चोरी हो गयी. वह बाइक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ पोखर निवासी रामप्रवेश यादव के पुत्र अभिमन्यु कुमार की थी. अभिमन्यु ने गुरुवार की रात नगर थाने में आवेदन देकर बाइक बरामदगी व बाइक चोर को पकड़ने की मांग की है. आवेदन में उल्लेख किया है कि वह अपनी बाइक को रात आठ बजे बीकानेर स्वीट्स के बाहर लगाकर ऑर्डर लेने गया था. ऑर्डर लेकर तुरंत निकला, तो बाइक वहां नहीं थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चला. चोरी की घटना के बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, तो दिखा कि एक युवक बाइक के पास आया और लॉक तोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है