प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक के बीच विवाद ने पकड़ा तूल, प्रभारी प्रधानाध्यापक ने दर्ज करायी प्राथमिकी
प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अपने विद्यालय के हिंदी शिक्षक डॉ राजकुमार सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है
दाउदनगर. प्रभारी बालिका इंटर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र नाथ एवं शिक्षक डॉ राजकुमार सिंह के बीच उत्पन्न विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. मारपीट की घटना के घटे करीब एक सप्ताह हो चुके हैं. अब जाकर घटना की प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अपने विद्यालय के हिंदी शिक्षक डॉ राजकुमार सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा है कि 16 अप्रैल की सुबह 6:30 बजे अपने विद्यालय के प्रांगण में मोबाइल पर ऑनलाइन उपस्थिति बना रहे थे. उसी समय उनके विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक डॉ राजकुमार सिंह विद्यालय में ही आकर थप्पड़ और मुक्के से प्रहार करने लगे और गला दबाकर जान मारने की कोशिश करने लगे. किसी तरह जान बचाकर भागे. इसकी सूचना थाना को देने के लिए मोबाइल निकाला तो मोबाइल भी छीनने की कोशिश की गई और धमकी दी गयी इसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक ने थाने में न जाकर एसपी के आवास पर जाकर आवेदन दिया. 16 अप्रैल को ही थाना के ई-मेल पर भी आवेदन प्रेषित किया गया. प्राथमिकी में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि डॉ राजकुमार सिंह स्थानीय निवासी है. उनका विद्यालय से संबंध कम और आम राजनीति से ज्यादा है. वह मुखिया के पति भी रह चुके हैं. विद्यालय में आये दिन गोपनीय कागजात से छेड़-छाड़ और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का आरोप भी लगाया गया है. सूत्रों से पता चला कि पुलिस द्वारा सनहा दर्ज कर मामले की छानबीन की गयी और उसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ज्ञात हो कि पिछले बुधवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक ने शिक्षक डॉ राजकुमार सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विकास कुमार ने विद्यालय में पहुंचकर इसकी जांच-पड़ताल भी की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
