आरपीएफ जवानों ने अचेत वृद्ध को पहुंचाया अस्पताल
गढ़वा-सोननगर रेलखंड पर बारुण थाना क्षेत्र के बिशुनपुर रेलवे ट्रैक स्थित छह नंबर गेट से अचेतावस्था मे पड़े वृद्ध को रेलवे कर्मियों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया
औरंगाबाद ग्रामीण. गढ़वा-सोननगर रेलखंड पर बारुण थाना क्षेत्र के बिशुनपुर रेलवे ट्रैक स्थित छह नंबर गेट से अचेतावस्था मे पड़े वृद्ध को रेलवे कर्मियों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वैसे अचेत वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान आरपीएफ जवान वरुण कुमार सिंह उर्फ जब्बर सिंह ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के पास एक वृद्ध अचेत अवस्था में पड़ा है. इसी दौरान वे वहां पहुंचे और वृद्ध को उठाया. हालांकि, उन्होंने वृद्ध से जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन अचेत होने के कारण वृद्ध कुछ बता नहीं पाया. वैसे आरपीएफ व अन्य लोगों ने दुर्घटना में घायल होने की आशंका जतायी है. इसके बाद आरपीएफ जवानों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया, वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद खुद आरपीएफ जवान जब्बर सिंह वृद्ध को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. जब्बर सिंह ने कहा कि आसपास के लोगों से वृद्ध की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गयी है. संवाद प्रेषण तक वृद्ध की पहचान नही हो सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
