भारत के विकास में बाबा साहब की महत्वपूर्ण भूमिका : चंद्रभूषण

डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनायी गयी

By SUJIT KUMAR | April 14, 2025 3:59 PM

औरंगाबाद कार्यालय.

लोजपा (रामविलास) के जिला कार्यालय में भारतरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनायी गयी. जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान की रचना की. वहीं, संविधान भारत की आत्मा है. उन्होंने देश को तरक्की के मार्ग पर अग्रसर किया. भारत के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. समाज के हर तबके के लोग उन्हें सबसे बड़ा आदर्श मानते है. प्रखंड अध्यक्ष रॉकी राज, समाजसेवी राहुल राज, नगर अध्यक्ष पवन कुमार, हिमांशु सिंह, सुनील कुमार,विकास कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पुष्प अर्पित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है