राजीव रंजन बने युवा जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष
AURANGABAD NEWS.जनता दल यूनाइटेड (जदयू) युवा प्रकोष्ठ का राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू को औरंगाबाद जिले का कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
औरंगाबाद नगर.
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) युवा प्रकोष्ठ का राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू को औरंगाबाद जिले का कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया है. युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने मनोनयन से संबंधित पत्र जारी किया है. कहा है कि राजीव रंजन सिंह की कर्तव्यनिष्ठा, नेतृत्व क्षमता और युवाओं के बीच सक्रिय भागीदारी को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गयी है.इधर, जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जदयू नेता दीपक सिंह, विनय पटेल, जिला महासचिव नागेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष महावीर मेहता, जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, जिला सचिव रामानुज सिंह, जदयू नेता मोहम्मद अली आदि ने राजीव के मनोनयन पर हर्ष जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
