आज से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान, 399687 बच्चों को पिलायी जायेगी खुराक
सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्रीअनुग्रह मिडिल स्कूल से पोलियो जागरूकता रैली निकाली गयी
औरंगाबाद शहर. पल्स पोलिया अभियान का आगाज मंगलवार से होगा. 16 से 20 दिसंबर तक यह अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत घर-घर जाकर 399687 बच्चों को खुराक दी जायेगी. सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्रीअनुग्रह मिडिल स्कूल से पोलियो जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली को जिला प्रतिरक्षण पदाधिककारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, यूनिसेफ एसएमसी नैयर उल आजम, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ नकी, जिला टीबरोक्लॉसीस पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह व विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली समाहरणालय होते हुए वापस विद्यालय में पहुंची. इस दौरान रैली में सैंकड़ों छात्र–छात्राएं शामिल हुए. रैली के बाद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बच्चों के साथ संवाद स्थापित किया, जिसमें बताया कि इन पांच दिनों में 454170 घरों तक टीम पहुंचेगी. इस दौरान 399687 बच्चों को पोलियो से सुरक्षा के लिए खुराक से दी जायेगी. कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले में 89 सब डीपो में 940 घर-घर दल, 160 ट्रांजिट दल व 24 मोबाइल दल कार्यरत हैं. दलों के पर्यवेक्षण के लिए 346 पर्यवेक्षक कार्यरत रहेंगे. रैली के दौरान अरसी अली, स्वास्थ्य प्रबंधक शाहिन अख्तर, यूनिसेफ के ब्लॉक मोबिलाइजेशन को-आर्डिनेटर श्याम किशोर, दीपक सिन्हा, अजय कुमार, धीरज कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एफएम नितेंद्र मिश्रा, प्रकाश कुमार, अमित कुमार, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से चंदन कुमार और जितेंद्र कुमार के साथ-साथ विद्यालय के कई शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
