पीओके हमारा है, इसे लेकर रहेंगे : अमित शाह

दाउदनगर के नीमा खेल मैदान में चुनावी सभा को केंद्रीय गृहमंत्री ने किया संबोधित

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:49 PM

दाउदनगर के नीमा खेल मैदान में चुनावी सभा को केंद्रीय गृहमंत्री ने किया संबोधित औरंगाबाद़ पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे. कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है. मैं आज काराकाट की भूमि से राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि हम नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता हैं. हम एटम बम से नहीं डरते. पीओके भारत का है और भारत का रहेगा. ये बातें दाउदनगर के नीमा खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहीं. उन्होंने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में सभा की. उन्होंने कहा कि इंडिया स्वार्थियों का गठबंधन है. वे लालूजी से पूछते हैं कि इतने साल सत्ता में रहें, तो आपने कभी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की सिफारिश की थी क्या. बिहार के महान जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. लालूजी आरक्षण की बात करते हैं और कहते हैं कि मुसलमान को सौ टका आरक्षण देना चाहिए. कहां से देंगे. किसका-किसका लेकर देंगे. बंगाल, कर्नाटक और हैदराबाद में एक घमंडिया गठबंधन ने मुसलमानों को आरक्षण दिया है. वहां पिछड़ा समाज का काट कर दिया. नरेंद्र मोदी ने तय किया है कि एससी,एसटी और ओबीसी के आरक्षण को किसी को हाथ नहीं लगाने देंगे. श्री शाह ने कहा कि मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादी घटनाओं पर पूर्ण विराम करने का काम किया. झारखंड, बिहार, उड़िशा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया. औरंगाबाद और काराकाट को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में एक ओर 12 लाख करोड़ का घपला-घोटाला, भ्रष्टाचार किये हुए इंडी एलायंस है, तो दूसरी ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री रहने के बावजूद जिन पर एक पैसे का आरोप नहीं है, वे नरेंद्र मोदी हैं. एक ओर चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए राहुल गांधी हैं, तो दूसरी ओर अति पिछड़ा समाज के घर चाय बेचने वाले के घर में पैदा हुए हमारे नरेंद्र मोदी हैं. चुनावी सभा को रालोमो प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, औरंगाबाद के निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया. छठा और सातवां चरण 400 पार कराने का अमित शाह ने पांच चरण में ही 310 सीट जीतने का किया दवा दाउदनगर के नीमा खेल मैदान में चुनावी मंच से अमित शाह ने उपेंद्र कुशवाहा के लिए मांगा वाेट फोटो-51- संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह ,52-सभा में उपस्थित जनसमूह प्रतिनिधि, दाउदनगर काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह ने दाउदनगर-पटना रोड स्थित नीमा खेल मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि उनके पास पांच चरण के चुनाव की रिपोर्ट है. उन्होंने दवा किया कि 310 सीट मिलेगी. छठा और सातवां चरण चार सौ पार कराने का है. आप मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. मोदी तो काशी से चुनाव लड़ रहे हैं. काराकाट वाले कुशवाहा जी के नाम के सामने बटन दबायेंगे, तो मोदीजी अपने आप प्रधानमंत्री बन जायेंगे. नक्सलवाद को बढ़ाने का काम करेगा माले अमित शाह ने कहा कि एक समय था, जब यह पूरा क्षेत्र नक्सलवाद से त्रस्त था. ओबरा प्रखंड में बहुत बड़ी घटनाएं भी हुई हैं. नरेंद्र मोदी ने झारखंड, बिहार, उड़िशा, तेलांगाना, आंध्रप्रदेश महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया है. झारखंड का बूढ़ा पहाड़ चकरबंदा को नक्सलवाद से मुक्त कराया. औरंगाबाद और काराकाट को नक्सलवाद से मुक्त कराने का काम नरेंद्र मोदी ने किया. अगर, आपने थोड़ी सी गलती की और वोट इधर-उधर गया, तो माले आ जायेगा और फिर से नक्सलवाद को बढ़ाने का काम करेगा. अगर, माले को रोकना है, तो आपके पास एक ही विकल्प है उपेंद्र कुशवाहा और नरेंद्र मोदी. लटका था श्रीराम जन्मभूमि का मामला उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी व घमंडिया गठबंधन नरेंद्र मोदी के खिलाफ अंट-शंट बक रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि 70 साल से आपकी सरकार थी. अयोध्या में राम मंदिर का मसला सालों से लटका कर रखा था, भटका कर रखा था. मोदीजी ने पांच साल में केस भी जीता. भूमि पूजन भी किया और प्राणप्रतिष्ठा भी हुई. गरीबों के लिए काम होना हुआ शुरू श्री शाह ने कहा कि लालूजी और राहुल बाबा गरीबों की बात करते हैं. लालूजी 15 साल मुख्यमंत्री रहे. 10 साल केंद्र में मंत्री रहे. राहुल बाबा की चार पीढ़ियों ने देश पर शासन किया. आपने गरीबों के लिए क्या किया. एक गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, तब से गरीबों के लिए काम होना शुरू हुआ. 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में अनाज दिया गया. हर गरीब के घर में चूल्हा जलाने का काम किया गया. 12 करोड़ घरों में शौचालय बना. चार करोड़ लोगों को घर दिया गया. 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को उज्ज्वला का कनेक्शन दिया गया. 14 करोड़ लोगों को नल से जल देने का काम किया. आयुष्मान भारत योजना से 60 करोड़ लोगों को पांच लाख तक का पूरा इलाज नि:शुल्क कराने का काम किया गया. देश के हर व्यक्ति को मुफ्त में टीका लगाकर कोरोना से देश को सुरक्षित करने का काम किया गया. उपलब्धियों पर की चर्चा गृहमंत्री ने इस क्षेत्र की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि औरंगाबाद, गुरारू, रफीगंज में ओवरब्रिज बनाकर नेशनल हाईवे को लंबा किया गया. वाराणसी-कोलकाता कॉरिडोर में एरिया आ गया है. थर्मल पावर प्रोजेक्ट का निर्माण हुआ. बारुण से झारखंड तक 25 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ. सासाराम शहर में चारों ओर रिंग रोड का निर्माण हुआ. काराकट में एक लाख 56 हजार गरीबों को घर दिया गया. छह लाख 20 हजार लोगों को पांच लाख तक की दवाइयां दी गयीं. पांच लाख को गैस सिलेंडर दिये गये. 731000 लोगों को मुफ्त में अनाज दिया गया. आठ लाख लोगों के घरों में नल से जल पहुंचने का काम किया गया. कुशवाहा को बनायेंगे बड़ा आदमी उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि वह एनडीए के नेता हैं, बड़े नेता हैं. कोई भी किंतु परंतु किये बगैर उन्हें संसद में भेजिए. उन्हें बड़ा आदमी बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी. उन्होंने लोगों से कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को जीताकर मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएं. चार सौ पार कराइए. भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे के साथ उन्होंने भाषण की समाप्ति की. ईमानदारी से करते रहे सेवा : कुशवाहा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2014 में जब उन्हें जनता ने आशीर्वाद दिया, तो पूरी ईमानदारी से क्षेत्र की सेवा करते रहे. क्षेत्र के सात-आठ हजार बच्चों का नामांकन केंद्रीय विद्यालय में कराया. एनटीपीसी नवीनगर में केंद्रीय विद्यालय खुला. सासाराम में भवन बना. देवकुंड में भी केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति प्राप्त है. कुछ कारणों से नहीं बन पाया है. ओबरा से बेल-पौथु होते जहानाबाद-अरवल तक की सड़क को 2017 में ही एनएच के रूप में सैद्धांतिक स्वीकृति दिलायी. उन्होंने कहा कि लालूजी लोगों को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं. दुनिया की कोई भी ताकत संविधान को बदल नहीं सकती है. लोगों को चाहिए सुविधा और विकास : सुशील औरंगाबाद के निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार के विकास के कार्यों को देखिए. जात-पात में कुछ नहीं रखा है. लोगों को सुविधा और विकास चाहिए. भारत को विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लेकर मतदान कीजिए. इन्होंने भी किया संबोधित चुनावीसभा को विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, रामेश्वर चौरसिया, मनोज शर्मा, सत्यनारायण सिंह, पूर्व एमएलसी राजन सिंह, जदयू नेता सुनील कुमार सिंह, लोजपा (रा) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाशचंद्रा, भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सिंह चंद्रवंशी आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं जदयू जिला जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं संचालन भाजपा नेता दीपक उपाध्याय ने किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू, रालोमो जिलाध्यक्ष अशोक मेहता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. सभा स्थल के पास सुरक्षा की सख्त व्यवस्था फोटो 53 जांच करते पुलिसकर्मी,54- निरीक्षण करते डीएम-एसपी दाउदनगर. गृहमंत्री अमित शाह के सभा स्थल नीमा खेल मैदान के पास सुरक्षा के काफी प्रबंध किये गये थे. डीएसपी, इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर रैंक के कई पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया था. महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सभा स्थल के मुख्य द्वार से लेकर कई स्थानों पर जांच की जा रही थी. सुरक्षा की व्यवस्था थी. अमित शाह के पहुंचते ही लोगों ने जयकारों से उनका स्वागत किया. वंदे मातरम् एवं जय श्रीराम के नारे से पूरा वातावरण गूंज उठा. भाषण की शुरुआत में उन्होंने सूर्य देव मंदिर, देवकुंड मंदिर, बैजनाथ मंदिर, तारा चंडी मंदिर, मुंडेश्वरी मंदिर, पायलट बाबा मंदिर को प्रणाम किया. पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा को याद किया. इधर, औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने सभा स्थल का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version