दाउदनगर. पंचायत स्तर पर जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्य में इन दोनों तकनीकी त्रुटि का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 से 2023 तक के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के ऑनलाइन में पंचायत का नाम तरार नजर आ रहा है, जबकि संबंधित अभिलेख अन्य दूसरे पंचायतों से जुड़े हुए हैं. सूत्रों से पता चला कि इस त्रुटि के कारण उन लोगों को परेशानी हो रही है, जिन लोगों द्वारा वर्ष 2018 से 2023 तक जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया गया है. ऑनलाइन डाटा में पंचायत तरार होने के कारण ऑनलाइन उनका सही पता नहीं आ पा रहा है. इस गड़बड़ी के कारण प्रमाण पत्र निर्गमन और सत्यापन की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत स्तर पर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए निर्धारित लॉगिन आईडी में पहले से बने प्रमाण पत्र पर गलत पंचायत लोगों पर दिख रहा है. इससे आवेदनों के निस्तारण में अनावश्यक विलंब हो रहा है और लोगों को प्रखंड और पंचायत कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि यदि संबंधित डाटा की त्रुटि में सुधार नहीं किया गया तो और मूल पंचायत का नाम ऑनलाइन अगर नहीं आया तो बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में भी गंभीर समस्या उत्पन्न होगी. जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में त्रुटि रहने की स्थिति में आगे चलकर शैक्षणिक व अन्य कार्यों में लोगों को परेशानी हो सकती है .हालांकि, इस प्रकरण पर प्रखंड कार्यालय के संबंधित कर्मी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक सूत्रों से पता चला कि इस तकनीकी त्रुटि के संबंध में जिला सांख्यिकी कार्यालय से विभागीय स्तर पर पत्र व्यवहार किया गया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि शायद फरवरी महीने में तकनीकी त्रुटि दूर हो जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
