ऋण वसूली करने गये इंडियन बैंक के रिकवरी एजेंट व पुलिस की टीम पर हमला

प्रबंधक ने पिता-पुत्र सहित तीन के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी

प्रबंधक ने पिता-पुत्र सहित तीन के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी अंबा. इंडियन बैंक सिंघपुर अंबा के रिकवरी एजेंट व पुलिस की टीम पर हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना अंबा बाजार से मुडिला जाने वाली रोड में बैंक के नजदीक की है. जानकारी के अनुसार, अंबा के मुड़िला रोड निवासी संजय सिंह ने व्यवसाय करने के लिए पूर्व में इंडियन बैंक से ऋण लिया था. काफी दिनों तक बैंक में पैसा जमा नहीं करने के बाद उसका खाता एनपीए हो गया. इसके बाद बैंक अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही थी. गुरुवार को रिकवरी एजेंट पुलिस के साथ ऋण की पैसा मांगने गये थे. इसी क्रम में बात बिगड़ गयी और मामला मारपीट तक पहुंच गयी. मामले में अंबा के नवीनगर रोड स्थित इंडियन बैंक शाखा सिंहपुर के वरीय प्रबंधक ऋषिकेश कुमार ने अंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि संजय सिंह द्वारा व्यवसाय करने के लिए नौ लाख रुपये ऋण लिया गया था, जिसे समय पर नहीं चुकाया गया. बैंक द्वारा बार-बार कहे जाने पर भी पैसा जमा नहीं किये जाने के बाद 27 सितंबर 2021 में ही उसका खाता एनपीए हो गया. ऋण नहीं चुकाने के कारण कुल राशि बढ़कर 1597412 रुपये हो गया. प्रबंधक ने बताया कि ऋणधारक को कई बार नोटिस भेजा गया, परंतु उनके द्वारा ऋण की राशि चुकता नहीं की गयी. ऋण नहीं चुकाने पर ऋण धारक संजय कुमार सिंह के विरुद्ध बैंक के माध्यम से पीडीआर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करायी गयी. जिला नीलाम पदाधिकारी द्वारा पीडीआर एक्ट के नियम 53 के तहत ऋणधारक को नोटिस भेजकर 19 जनवरी को जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के कार्यालय में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. परंतु उन्होंने उसका अवहेलना किया. जिला नीलम पदाधिकारी के निर्देश पर रिकवरी एजेंट पुलिस बल के साथ ऋण भुगतान से संबंधित बातचीत करने जय अंबे ट्रेडिंग के प्रोपराइटर संजय कुमार सिंह के मुड़िला रोड स्थित आवास पर पहुंचे थे. बातचीत के दौरान ही ऋण धारक का पुत्र विवेक कुमार सिंह वहां पहुंचा तथा रिकवरी एजेंट के साथ गाली-गलौज करने लगा. एएसआइ देवनारायण सिंह तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो विवेक और उसका भाई विपिन ने मिलकर उन पर हमला कर दिया. मारपीट की इस घटना में एएसआइ और रिकवरी एजेंट जख्मी हो गये. उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान दोनों भाइयों ने मिलकर एएसआई का मोबाइल फोन भी छीन लिया. हालांकि बाद में उनके द्वारा मोबाइल फोन वापस कर दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में संजय सिंह तथा उनके पुत्र विवेक और विपिन के विरुद्ध पुलिस पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. फिलहाल तीनों बाप बेटा घर छोड़कर फरार चल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUJIT KUMAR

SUJIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >