बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व सर्वांगीण विकास पर हुई चर्चा

हरेक बच्चा-श्रेष्ठ बच्चा थीम पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

By SUDHIR KUMAR SINGH | December 24, 2025 7:04 PM

हरेक बच्चा-श्रेष्ठ बच्चा थीम पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन औरंगाबाद शहर. हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा थीम पर आधारित अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन सभी प्रारंभिक विद्यालयों में किया गया. शिशिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के निर्देशानुसार इसका आयोजन किया गया. इसी कड़ी में मदनपुर के सलैया राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गयी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार प्रत्येक माह अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है. इस बार हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा थीम पर आधारित संगोष्ठी आयोजित की गयी. बैठक में अभिभावकों के साथ सभी बच्चों की सीखने की क्षमता और प्रगति को उसकी अपनी गति के अनुसार पहचानना, अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा में सक्रिय सहभागी बनाते हुए उसके घर और विद्यालय के बीच सार्थक सहयोग और सशक्त बनाने, बच्चों में आत्मविश्वास का विकास तथा सीखने के लिए सकारात्मक समावेशी वातावरण का निर्माण करने, बच्चों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण पर चर्चा की गई. साथ ही ठंड के मौसम में बच्चों की सुरक्षा एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. अभिभावकों द्वारा भी शैक्षणिक तथा सह शैक्षणिक उपलब्धियों एवं सीखने की आवश्यकताओं पर सुझाव दिया गया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसाद गुप्ता, शिक्षिका प्रतिभा कुमारी, कुमारी रीता कुमारी, कृति कुमारी, रेखा कुमारी, मुस्कान प्रवीण, आफरीन जेबा, अर्शिया महरीन, शिक्षक ठाकुर अमरेश प्रसाद, शशिकांत कुमार, मुखिया मनोज चौधरी, वार्ड सदस्य अशोक कुमार गुप्ता, समाजसेवी विश्वजीत गुप्ता, अभिभावक सुनीता देवी, सबिता देवी, अमृता देवी, ममता देवी, हिरवा यादव, पिंटू साव, अजीत कुमार, कृष्ण भुइयां, विनोद राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है