अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया कंटेनर, चालक घायल

औरंगाबाद न्यूज : खिरियावां मोड़ के समीप एनएच -19 की घटना

By SUJIT KUMAR | April 10, 2025 5:38 PM

औरंगाबाद न्यूज : खिरियावां मोड़ के समीप एनएच -19 की घटना

प्रतिनिधि, मदनपुर.

गुरुवार की दोपहर एक तेज रफ्तार कंटेनर पेड़ से टकरा गया, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना थाना क्षेत्र के खिरियावां मोड़ के समीप एनएच -19 की है. घायल चालक की पहचान थाना क्षेत्र तिवारी बिगहा निवासी सुमा कुमार सिंह के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंटेनर कोलकाता से औरंगाबाद की तरफ जा रहा था, तभी खिरियावां मोड़ के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टकरा गया. इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए सीएचसी मदनपुर मे भर्ती कराया. वहां पर चिकित्सक डॉ आयुष्मान ने प्राथमिक उपचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है