सैदपुर नौघड़ा में घर में छिपा कर रखा था शव, भाई पर हत्या का आरोप
घरवालों पर दूसरी शादी के लिए दबाव बना रहा था, आरोपित भाई फरार
औरंगाबाद. कुटुंबा थाना क्षेत्र के सैदपुर नौघड़ा गांव में एक युवक की कथित हत्या अपने ही सहोदर भाई द्वारा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक 40 वर्षीय मो शमशाद आलम सैदपुर नौघड़ा गांव का ही रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, शमसाद का पत्नी से तलाक हो गया था. तलाक होने के बाद वह घर वालों पर दूसरी शादी के लिए दबाव बनाता था. इसी बात को लेकर भाई-भाई के बीच अक्सर झगड़ा होता था. मंगलवार की शाम झगड़ा होने पर हंगामा सुनकर गांव के लोग पहुंचे, परंतु युवक के पिता नेसार अंसारी ने गांव वालों को यह कहकर भगा दिया कि यह आपसी मामला है. गांव वालों का इससे कोई लेना देना नहीं है. आरोप है कि इसके बाद यह घटना हुई. यह भी पता चला कि हत्या के बाद शव को घर में छिपा दिया था. किसी तरह ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तब किसी ने कुटुंबा पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह व प्रशांत त्रिवेदी बुधवार की सुबह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के बाद उसका भाई मोहम्मद कैसर घर छोड़कर फरार है. पुलिस भी प्रथम दृष्टया इसे हत्या मान रही है. क्योंकि, शव के चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों में कई निशान हैं. इधर, मृतक के पिता नेसार का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा चल रहा था. इस दौरान शमशाद छत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी. पूछताछ के क्रम में ग्रामीणों ने पुलिस से छत से गिरने या गला दबाकर हत्या करने का मामला बताया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन नहीं प्राप्त होने की स्थिति में पुलिस केस वाले लिखित बयान पर मामला दर्ज करते हुए गहराई से जांच कर दोषी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी घटना के बाद आसपास के गांव में दबी जुबान इसकी चर्चा हो रही है. हालांकि, सार्वजनिक रूप से कोई भी कुछ स्पष्ट कहने को तैयार नहीं है. लोग अलग-अलग कारण बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि विवाद के बाद पांच वर्ष पहले पहली पत्नी से तलाक हो गया था और तलाक होने के बाद शमशाद दूसरी शादी के लिए अपने घर वालों पर दबाव बनाता था. परंतु, घर वाले उसकी दूसरी शादी के लिए तैयार नहीं थे. आरोप है कि इसी बात को लेकर अक्सर उसके पिता व भाइयों के बीच विवाद होता था. इधर, कुछ लोगों का कहना है कि शमशाद किसी दूसरे प्रदेश में प्राइवेट जॉब करता था. कुछ दिन पहले घर लौटने के बाद उसने अपने पिता को ऑटो खरीदने के लिए पैसा दिया था, लेकिन वह ऑटो नहीं खरीद रहा था. मंगलवार की रात उक्त विवाद को लेकर मारपीट शुरू हुई थी. पिता ने कहा- निजी मामला है ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शमशाद के साथ उसके भाई व पिता का झगड़ा कोई नई बात नहीं थी. अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. मंगलवार के सामने भी शमशाद के भाई मो कैसर व उसके पिता मो नेसार उसके साथ मारपीट कर रहे थे. शमशाद के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे तो नेसार ने पड़ोसियों को यह कह कर लौटा दिया कि यह उनका पर्सनल मामला है, इसमें दखल अंदाजी ठीक होगा. आरोप लगाया जा रहा है कि कुछ देर बाद ही दोनों पिता-पुत्र ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात में गांव से एक बरात निकली थी. गांव के अधिकांश लोग बरात में शामिल होने चले गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है