ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साला घायल
कुटुंबा थाना क्षेत्र के बिचला मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा-साला घायल हो गये
औरंगाबाद ग्रामीण. कुटुंबा थाना क्षेत्र के बिचला मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा-साला घायल हो गये. घायलों में माली थाना क्षेत्र के परसा टोले बैगन बिगहा गांव निवासी बादशाह विश्वकर्मा के पुत्र मंतोष कुमार व देव थाना क्षेत्र के बेढ़नी गांव निवासी रितेश शामिल है. शुक्रवार की सुबह 10 बजे सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि घायल मंतोष के भाई संतोष का गुरुवार को ही विवाह संपन्न हुआ है. शुक्रवार की सुबह वह अपने घर से बाइक से साला रितेश को देव थाना क्षेत्र के बेढनी गांव छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान कुटुंबा थाना क्षेत्र के बिचला मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया, जिससे दोनों घायल हो गयेक. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मंतोष को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वैसे साथ रहे साला रितेश की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
