Bihar News: बिहार में बड़ा हादसा, सोन नदी में पलटी नाव, पांच लापता
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है. औरंगाबाद में रघुनाथपुर बालू घाट के पास बड़ेम में सोन नदी पार करते समय एक नाव पलट गई. इस नाव पर करीब 17 लोग सवार थे. पानी में डूबने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि छह लोग लापता बताए गए हैं.
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है. औरंगाबाद में रघुनाथपुर बालू घाट के पास बड़ेम में सोन नदी पार करते समय एक नाव पलट गई. इस नाव पर करीब 18 लोग सवार थे. पानी में डूबने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि पांच लोग लापता बताए गए हैं.
10 लोगों का किया गया रेस्क्यू
10 से 12 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई. मृतका की पहचान बड़ेम गांव निवासी तमन्ना परवीन (21) के रूप में हुई है. हादसे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है. घटना नवीनगर ब्लॉक के बड़ेम थाना इलाके की है. घटना के तुरंत बाद ही बचाव अभियान शुरू किया गया.
मौके पर पहुंची SDRF की टीम
थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के अनुसार लापता लोगों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं. नाव पर कुल 18 लोग सवार होकर सोन डीला पर आलू की खेती करने जा रहे थे. इसी दौरान बीच मजधार में बैलैंस बिगड़ने की वजह से नाव अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. नदी में पानी अधिक होने की वजह से लोग डूबने लगे. इनमें से जिन्हें तैरना आता था, वे तैरकर बाहर निकल गए.
लापता लोगों की तलाश जारी
स्थानीय गोताखोरों और मछुआरों की सहायता से लापता लोगों की तलाश जारी है. मौके पर SDRF की टीम भी पहुंची है. लापता लोगों की पहचान सोनी कुमारी (21), ग्राम बड़ेम, रंजीता देवी (30), ग्राम बड़ेम, मंजू कुमारी (18), ग्राम बड़ेम, काजल कुमारी (18), ग्राम बड़ेम, सविता देवी (30), ग्राम बड़ेम के रूप में हुई है. बड़ेम थाना की पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है. सदर एसडीपीओ संजय पांडेय ने बताया कि राहत बचाव का अभियान चल रहा है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: गयाजी में बच्चों से भरे स्कूल बस के ड्राइवर को बाहर खींचा, फिर सीने में दाग दी गोली
