Aurangabad News : औरंगाबाद में दो ट्रकों की टक्कर में किशोर की मौत, अचानक धंसा चक्का, स्टेयरिंग फेल

Aurangabad News: बाल-बाल बचा चालक, रुद्रपुर से कोलकाता जा रहा था ट्रक, घूमने जा रहा था अरविंद

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 10:47 PM

औरंगाबाद ग्रामीण.

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नगर थाना क्षेत्र के रतनुआ पेट्रोल पंप के समीप अचानक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक का चक्का धंस गया और स्टेयरिंग टूट गया. ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक से टकरा गया. इस घटना में ट्रक पर सवार 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. वहीं, चालक बाल-बाल बच गया. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के गुलाबनगर गांव निवासी कुंवर सेन के पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान चालक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के घुंघोरा गांव निवासी तेज बहादुर के पुत्र अरविंद कुमार ने बताया कि वह उत्तराखंड के रुद्रपुर से ट्रक पर चॉकलेट व बिस्किट सहित अन्य सामान लेकर एक कंपनी को पहुंचाने के लिए कोलकाता जा रहा था. वैसे जानकारी मिली कि मृतक अरविंद कुमार ट्रक चालक अरविंद कुमार के साले का दोस्त था. मृतक अरविंद कुमार रुद्रपुर से ही पश्चिम बंगाल के कोलकाता घूमने के लिए ट्रक पर चढ़ा था. उसकी बहन कोलकाता में ही रहती है. इसके बाद दोनों ट्रक से कोलकाता जाने के लिए रवाना हो गये. जैसे ही ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नगर थाना क्षेत्र के रतनुआ स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा, तभी अचानक ट्रक का चक्का फंस गया और स्टेयरिंग फेल हो गया. रफ्तार में होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. वैसे घटना में ट्रक का बायां हिस्सा खड़े ट्रक से टकराया .इस वजह से चालक अरविंद कुमार बाल-बाल बच गया और बगल की सीट पर बैठा 15 वर्षीय अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने किशोर अरविंद का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद चालक अरविंद ने इसकी सूचना परिजनों को दी. वहीं नगर थाने की पुलिस शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और दाह संस्कार के लिए शव भेज दिया. इधर चालक अरविंद कुमार ट्रक मालिक से संपर्क कर एंबुलेंस के माध्यम से शव मृतक के गांव भेज दिया. हालांकि, नगर थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक किशोर की मौत हुई है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.े

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है