Aurangabad News : आकर्षक तरीके से सजेगा अनुमंडल मुख्यालय

Aurangabad News :स्थापना दिवस पर भजन गायिका तृप्ती शाक्या की होगी प्रस्तुति

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 26, 2025 10:30 PM

दाउदनगर. 31 मार्च को दाउदनगर अनुमंडल का 34वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इस वर्ष स्थापना दिवस को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसके लिए एक बैठक एसडीओ मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में की, जिसमें चारों प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे. एसडीओ ने कहा कि 31 मार्च को सभी कार्यालयों को लाइट से सजाना है. स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाना है. स्थापना दिवस को लेकर व्यावसायिक संघ के साथ भी बैठक हुई है. अनुमंडल कार्यालय परिसर के मैदान में विख्यात भजन गायिका तृप्ति शाक्या का भजन संध्या का कार्यक्रम होगा.इसके लिए जगह चिन्हित किया जा रहा है. अनुमंडल कार्यालय को भव्य एवं आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा .अनुमंडल कार्यालय मोड़ से लेकर अनुमंडल कार्यालय तक सजावट होगी. व्यावसायिक संघ द्वारा भखरुआं मोड़ चौक, शहर के लखन मोड़ एवं पुराना शहर गुलाम सेठ चौक को सजाया जा रहा है. पूरे अनुमंडल मुख्यालय को भव्य व आकर्षक तरीके से सजाते हुए रोशनी की व्यवस्था की जाएगी. अनुमंडलवासियों से अपील किया गया है कि 31 मार्च की शाम अपने-अपने घरों को लाइट से सजाएं. दीपक की रोशनी जलाएं. अनुमंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम एवं एसपी करेंगे .इसके लिए उनसे अनुरोध किया जाएगा.जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर अनुमंडल स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. सभी थानाध्यक्षों को कहा गया कि शांति समिति के सदस्यों का नाम चिन्हित कर भी भेजे,जिन्हें शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने के लिए अनुमंडल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा अनुमंडल के उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अनुमंडल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर इस अनुमंडल और जिले का नाम गौरवान्वित किया है. रंगोली भी बनाई जाएगी. केक कटिंग भी किया जाएगा. 34वें स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा की गई. मौके पर बीडीओ मो जफर इमाम, ओबरा बीडीओ युनुस सलीम, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार,उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार सिंह, बंदेया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ,ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, देवकुंड थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, हसपुरा थाना के पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार,किसान सलाहकार आलोक कुमार टंडन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है