Aurangabad News : अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का संकल्प

Aurangabad News :सदर प्रखंड कार्यालय में 20 सूत्री कार्यक्रम समिति की एक बैठक हुई

By AMIT KUMAR SINGH_PT | May 3, 2025 9:56 PM

औरंगाबाद नगर. शनिवार को सदर प्रखंड कार्यालय में 20 सूत्री कार्यक्रम समिति की एक बैठक हुई. इस क्रम में सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया. अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार व संचालन उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने किया. विशेष बैठक का उद्देश्य नव नियुक्त 20 सूत्री समिति सदस्यों से परिचय कराना और उन्हें सम्मानित करना था. बैठक में सभी सदस्यों को औपचारिक रूप से परिचय कराया गया और उन्हें उनकी भूमिका व दायित्वों की जानकारी दी गयी. अध्यक्ष ने कहा कि समिति का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना और उनका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराना है. उन्होंने सभी सदस्यों से अपेक्षा की कि वे अपने क्षेत्र में सक्रियता से कार्य करेंगे.उपाध्यक्ष ने समिति की भूमिका को जनसेवा का माध्यम बताते हुए कहा कि यह एक जिम्मेदारी है, जिसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाना होगा. उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. मौके पर शशिकांत कुमार, रितेश कुमार सिंह, विकास कुमार मिश्रा, नंदिता सिंह, सुधीर कुमार सिंह, संजय गुप्ता, अमित गुप्ता, महेंद्र प्रजापति, नागेंद्र चंद्रवंशी, सैयद मुजफ्फर कादरी, भारत सिंह, रॉकी राज, नीलम देवी उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है