Aurangabad News : नवीनगर का युवक ट्रेन से गिरा, मौत
Aurangabad News:अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ा. चिरैला पौथू हॉल्ट के समीप किसी तरह ट्रेन से गिर गया
औरंगाबाद शहर.
गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड स्थित चिरैला पौथू हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नवीनगर प्रखंड के बभनसोता गांव निवासी दिलीप कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार दिलीप को प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए दमन जाना था. उसने अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ा. चिरैला पौथू हॉल्ट के समीप किसी तरह ट्रेन से गिर गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर पहुंचे परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए गया लेकर जा रहे थे. लेकिन, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
