Aurangabad News : जंगबहादुर कॉलेज में स्नातक की परीक्षा जारी

Aurangabad News: मगध विश्वविद्यालय द्वारा इस कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्रा परीक्षा दे रहे हैं

By AMIT KUMAR SINGH_PT | May 3, 2025 9:44 PM

औरंगाबाद शहर. मगध विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक (यूजी) सत्र 2023-27 के सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा एक मई से शांतिपूर्ण रूप से शुरू हुई. शहर से सटे बिजौली स्थित जंगबहादुर सिंह मेमोरियल कॉलेज में दो पालियों में शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित की जा रही है. मगध विश्वविद्यालय द्वारा इस कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्रा परीक्षा दे रहे हैं. बारुण के केशव सिंह यादव कॉलेज, देव के महाराणा प्रताप कॉलेज, अम्बा के जनता कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए यहां परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कॉलेज के प्राचार्य सुबोध कुमार ऊर्फ मुन्ना सिंह ने बताया कि प्रतिदिन दोनों पाली मिलाकर लगभग 3300 छात्र-छात्रा भाग ले रहे हैं. परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार की देखरेख में कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित हो रही है. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक कला संकाय (सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी विषयों) के लिए जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के लिए आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि दो मई को माइनर कोर्स, तीन मई को मल्टीडिसिप्लिनरी कोर्स, पांच मई को एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स और सात मई को स्किल एन्हांसमेंट कोर्स की परीक्षा आयोजित होगी. वहीं 29 और 30 अप्रैल की स्थगित परीक्षा क्रमश: आठ और नौ मई को होगी. साथ ही 10 मई को मनोविज्ञान एमजेसी और 13 मई को मनोविज्ञान एमडीसी की परीक्षा आयोजित होगी. उड़नदस्ता की टीम द्वारा भी परीक्षा का निरीक्षण किया गया. परीक्षा के आयोजन में शिक्षिका मधु कुमारी, रौशनी कुमारी, स्वीटी कुमारी, डॉ प्रमोद कुमार, किरण सिंह, खुश्बू कुमारी, शिक्षक राजीव रंजन सिंह, निलाभ कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिन्हा, सनद कुमार, विश्वजीत कुमार सिंह, रंजन कुमार, अवनीश कुमार, गोपाल कुमार व नवलेश कुमार आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है