Aurangabad News : रैयतों से डीएम ने की बात, उचित मुआवजा देने का दिया भरोसा
Aurangabad News:हमीदनगर के पुनपुन बैराज परियोजना में ली गयी भूमि के मुआवजा से संबंधित विवाद को लेकर किसानों व रैयतों के साथ डीएम ने वार्ता
औरंगाबाद शहर. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने हमीदनगर स्थित पुनपुन बैराज परियोजना कार्य में अधिग्रहित जमीनों का मुआवजा से संबंधित विवाद को लेकर किसानों व रैयतों के साथ वार्तालाप की. जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए किसानों द्वारा मुआवजा को लेकर कार्य में बाधा डालने से संबंधित सूचना को लेकर सभी किसानों एवं रैयतों द्वारा बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना एवं उन्हें हरसंभव विधिवत उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार किसानों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने के हित में ही काम करती है. जब तक आप नहीं चाहेंगे, तब तक यह काम शुरू नहीं हो पायेगा. यह बराज जो सिंचाई के लिए बन रहा है, वह किसानों एवं आमजनता के हित में बन रहा है. इसमें किसी एक व्यक्ति को फायदा नहीं होगा. यह बराज बन जाने से पूरे आसपास के क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा. सरकार द्वारा जो भी बड़े-बड़े कार्य किया जाता है वह आम जनता के जनहित में जनकल्याण के लिए किया जाता है. यह बात हमें और आप सभी को समझना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यहां आपलोगों की समस्या के निराकरण करने के लिए आये हैं. क्योंकि हम लोग सरकार के प्रतिनिधि हैं एवं जनता के प्रति उत्तरदायी हैं. हमें जो ड्यूटी निभाना है जनता के लिए वह काम हम लोग करेंगे. यह प्रोजेक्ट सरकार द्वारा जनता के लिए है. जनता की जो भी समस्याएं हैं उसे हम लोग सुनते हुए उसका समाधान एवं निदान करते हुए हम लोग आगे बढ़ते हैं. हम देख रहे हैं कि आप लोग हाथ में तख्ती लिए धरना दे रहे हैं. हम लोग भी यही चाहते हैं कि उचित मुआवजा आपको मिले. मुआवजा लेने के लिए आप लोगों को ही आगे आना होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि हमलोग मुख्य सचिव के स्तर से इस पर बैठक भी कर चुके हैं. उसमें हमारा जो पहले का एक्ट था इस प्रोजेक्ट के एक्ट के अनुसार ही यह काम हम लोग करेंगे. उस एक्ट का अध्ययन किया गया तो पाया गया कि इस एक्ट का फायदा हम लोग को कई तरह से ले सकते हैं. उसे एक्ट में जो भी बातें हैं उसका हमें फायदा लेना चाहिए. उस एक्ट का प्रारंभिक तौर पर कैलकुलेट करवाया तो हम लोगों ने पाया कि जितना पैसा हम लोग दे रहे थे उससे किसी को डेढ़ गुना, दो गुना, तीन गुण एवं चार गुना तक पैसा देने की स्थिति में हम लोग होंगे. इस एक्ट से हम लोग को फायदा होने वाला है. एक्ट बना हुआ है, एक्ट से हटकर कोई भी कार्य हम लोग नहीं कर पायेंगे, लेकिन एक्ट के तहत जितना फायदा देने का काम हो सकता है सरकार उसका फायदा अवश्य देने का कार्य करेगी. जिलाधिकारी द्वारा सभी किसानों एवं रैयतों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया. इस मौके पर औरंगाबाद अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, पुनपुन बैराज प्रमंडल कार्यपालक अभियंता एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
