नरसंन गांव में लगाये गये झंडे को असामाजिक तत्वों ने उखाड़ा

Aurangabad news. नरसंन नहर पुल के समीप धार्मिक स्थल पर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर 16 अप्रैल से आयोजित महायज्ञ के झंडे को असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़कर गांव के नालियों में फेंक दिया गया.

By SUJIT KUMAR | April 12, 2025 4:38 PM

ग्रामीणों में तनाव, सूचना मिलते ही दल-बल के साथ पहुंचे एसपी फोटो नंबर-4- घटना की छानबीन करने पहुंचे एसपी व अन्य. प्रतिनिधि, हसपुरा. नरसंन नहर पुल के समीप धार्मिक स्थल पर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर 16 अप्रैल से आयोजित महायज्ञ के झंडे को असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़कर गांव के नालियों में फेंक दिया गया. इसके बाद वहां तनाव की स्थिति बन गयी. देखते-देखते अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आयोजन समिति के लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. जानकारी मिली कि नवनिर्मित मंदिर में भगवान की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर गांव में जगह-जगह झंडे लगाये गये थे. शुक्रवार की रात गांव की गलियों में लगाये गये झंडे को असामाजिक तत्वों ने उखाड़कर नाली में फेंक दिया. सुबह होते ही तनाव का माहौल कायम हो गया. धीरे-धीरे लोगों का जुटान भी शुरू होने लगा. तनाव व विवाद की सूचना मिलते ही स्थानीय बीडीओ और थानाध्यक्ष ने गांव में पहुंचकर जानकारी ली और वरीय अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही औरंगाबाद एसपी अंबरीश राहुल, दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, एसडीओ मनोज कुमार दल-बल के साथ नरसन गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वरीय अधिकारियों ने दोनों पक्षों के ग्रामीणों के साथ वार्ता कर शांति बनाये रखने की अपील की. गांव में जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी. धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी. पता चला कि नरसन गांव के नहर पुल के समीप मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था. नवनिर्मित मंदिर बजरंगबली और भगवान शंकर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 16 अप्रैल से यज्ञ होना था, जिसके लिए यज्ञशाला के निर्माण के साथ गांव की गलियों व मंदिरों को झंडे से सजाया जा रहा था. गांव के पूर्वी छोर पर देवी मंदिर है, जिसके रास्ते में दूसरे पक्ष का घर है. उस गली में लगाये गये झंडे को उखाड़कर नाली में डाल दिया गया. वैसे पुलिस द्वारा गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे से शरारती तत्वों की पहचान करने में लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है