सड़क पार करने के दौरान ट्रक से कुचलकर वृद्ध की मौत
घटना के बाद वृद्ध सड़क किनारे मृत अवस्था में काफी देर तक पड़ा रहा. उसी रास्ते से गुजर रहे जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो शोरगुल मचाया
औरंगाबाद/बारुण. बारुण थाना क्षेत्र के केशव मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात ट्रक की टक्कर से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. फिलहाल वृद्ध के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना के बाद वृद्ध सड़क किनारे मृत अवस्था में काफी देर तक पड़ा रहा. उसी रास्ते से गुजर रहे जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बारुण थाने की पुलिस को दी. सूचना पर बारुण थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से वृद्ध के सब की पहचान करने की कोशिश की गयी, लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं बतायी. कुछ लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि वृद्ध बारुण बाजार की ओर जा रहा था और सड़क पार करने के दौरान अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही वृद्ध की जान चली गयी. इसके बाद बारुण थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर सदर अस्पताल भेज दिया. बारुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि केशव मोड के समीप अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हुई है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. शव की पहचान के लिए जिले के सभी थानों को सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
