कर्मा रोड में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

दुकानों के बाहर लगे एस्बेस्टस को हटाया

By SUDHIR KUMAR SINGH | December 19, 2025 6:24 PM

दुकानों के बाहर लगे एस्बेस्टस को हटाया औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शहर के अलग–अलग इलाकों में अधिकारियों की टीम पहुंचकर सड़कों पर फैले अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर परिषद की टीम कर्मा रोड पहुंची और अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. कुछ दिन पहले भी कर्मा रोड पर इसी तरह का अभियान चलाया गया था, जिसमें कई दुकानों द्वारा सड़क किये गये अतिक्रमण को हटाया गया था. सड़क के बिल्कुल लगने वाली सब्जी दुकानों को पीछे लगाने का निर्देश दिया गया था. उस दौरान दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गयी थी कि आगे से अतिक्रमण न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बावजूद इसके, दोबारा अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर नगर परिषद की टीम को फिर मैदान में उतरना पड़ा. शुक्रवार को कर्मा मोड़ के पास होटल, पार्ट्स दुकानों सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. होटल के बाहर लगाये गये एस्बेस्टस को प्रशासन की टीम ने हटाया. वहीं, पार्ट्स दुकानों के बाहर लगे एस्बेस्टस को हटाने के दौरान दुकानदारों ने प्रशासन से आग्रह किया कि उन्हें थोड़ा समय दिया जाये, ताकि वे स्वयं अतिक्रमण हटा सकें. प्रशासन ने उन्हें थोड़ा समय दिया, जिसके बाद दुकानदारों ने खुद ही सड़क से अतिक्रमण हटाया. प्रशासन की टीम ने सभी व्यवसायियों को निर्देश दिया कि सड़क पर दोबारा अतिक्रमण न फैलाएं. चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में अतिक्रमण पाया गया तो बिना किसी रियायत के कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क आम जनता के लिए है, न कि निजी व्यवसाय के विस्तार के लिए. इधर, मुख्य बाजार समेत अन्य इलाकों में भी समय–समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है. प्रशासन का कहना है कि शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त कराने के लिए यह अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है