profilePicture

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीस सूत्री कमेटी पर जताया विरोध

प्रखंड में गठित की गयी बीस सूत्री कमेटी की सूची पर छिड़ा विवाद

By SUJIT KUMAR | April 12, 2025 5:46 PM
an image

हसपुरा.

प्रखंड में गठित की गयी बीस सूत्री कमेटी की सूची पर हसपुरा भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर विरोध जताया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीस सूत्री कमेटी गठन में भाजपा के साथ अनियमितता बरती गयी है. कमेटी में भाजपा कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दी गयी है. बैठक कर विरोध जताते हुए सभी कार्यकर्ता एक स्वर से कहा कि हसपुरा प्रखंड जारी बीस सूत्री में कई तरह की त्रुटी पायी गयी है, जिसे लेकर हसपुरा मंडल के सभी कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. इसकी लिखित शिकायत केंद्रीय कार्यालय नयी दिल्ली व प्रदेश कार्यालय पटना को भेजी गयी है. पत्र के माध्यम से प्रदेश कार्यालय को बताया गया कि हसपुरा 20 सूत्री में बाहरी व्यक्ति को स्थान दिया गया है. उक्त व्यक्ति किसी भी राजनीतिक दल का कार्यकर्ता नहीं है. दूसरा कि कई कार्यकर्ता का नाम अंकित है, लेकिन निवास स्थान दूसरे गांव का दिया हुआ है. इस वजह से दोनों ग्राम के नामित व्यक्ति आपस मे लड़ने पर उतारू हैं. सूची जारी करने में जिला भाजपा अध्यक्ष व जिला महामंत्री को दोषी ठहराया है. अध्यक्ष व महामंत्री को पद से हटाने की मांग उठायी. बैठक में चितरंजन सिंह, अरुण सिंह, रघुराज सिंह, अनिल आर्य, सुरेश आर्य, विरेंद्र कुमार विधायक, नन्दन यादव, गनौरी राम, मिंटु शर्मा, मनोज शर्मा, सुनिल सिंह, राहुल चंद्रवंशी, रंजन कुमार, ज्यौती नारायण सिंह, दिलिप कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version