पत्नी से झगड़ा कर बिजली के टावर पर चढ़ा युवक

घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के सिंदुआर झौरी बिगहा की है

By SUJIT KUMAR | May 7, 2025 7:34 PM

दाउदनगर. अपनी पत्नी से झगड़ा कर एक युवक हाई टेंशन बिजली तार के टावर पर चढ़ गया. गनीमत रही कि वह तार के संपर्क में नहीं रहा ,अन्यथा उसकी जान भी जा सकती थी. घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के सिंदुआर झौरी बिगहा की है. घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा. बताया जाता है कि ओबरा प्रखंड के नोनार निवासी सूर्यदेव राजवंशी का पुत्र मनोज राजवंशी दाउदनगर के सिंदुआर स्थित अपने ससुराल आया हुआ था. बुधवार की शाम अपनी पत्नी से झगड़ा कर हाई टेंशन बिजली तार के टावर पर चढ़ गया. इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि युवक को सुरक्षित टावर से उतार लिया गया है. वहीं, बिजली विभाग के सूत्रों से पता चला कि जिस टावर पर युवक चढ़ा था. वह चार लाख 40 हजार वोल्ट का टावर है. गनीमत रहा कि गुजर रहे तार से तीन -चार फीट नीचे तक नहीं गया, अन्यथा तार की चपेट में आकर उसकी जान भी जा सकती थी.फिर भी काफी ऊंचाई तक चढ़ गया था.समय रहते पुलिस ने उसे सुरक्षित उतार लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने युवक को टावर से उतारा. उसे समझा-बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है