बिहार : औरंगाबाद में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

औरंगाबाद : बिहारमें आैरंगाबादके टंडवा थाना क्षेत्र के हरीहर उरदाना के टोला से आज एसएसबी एवं पुलिस के जवानों ने हार्डकोर नक्सली ललन भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है. ललवा भुइयां को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिसकेमुताबिक गिरफ्तारनक्सली कई मामलों में वांछित था.... एसआइ मनीष कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 7:38 PM

औरंगाबाद : बिहारमें आैरंगाबादके टंडवा थाना क्षेत्र के हरीहर उरदाना के टोला से आज एसएसबी एवं पुलिस के जवानों ने हार्डकोर नक्सली ललन भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है. ललवा भुइयां को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिसकेमुताबिक गिरफ्तारनक्सली कई मामलों में वांछित था.

एसआइ मनीष कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार परउक्त नक्सली को एसएसबी एवं टंडवा पुलिस के जवानों के सहयोग सेआज सुबह नौ बजे के आसपास गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के साथ ही उसे जेल भेज दिया गया है.मनीष कुमार ने बताया कि ललनभुइयां कांड संख्या 49/8 का आरोपित था और कई वर्षों से फरार चल रहा था.