दो किसानों के 29 बीघा के पुआल में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान
कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात दमकल एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग काबू पाया गया
रफीगंज. रफीगंज प्रखंड की कजपा पंचायत के केशोपुर गांव में दो किसानों को अगलगी में लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. किसान देवा सिंह के 17 बीघा और सुरेंद्र यादव के 12 बीघा का पुआल जलकर राख हो गया. घटना भयावह थी. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात दमकल एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग काबू पाया गया. पंचायत समिति प्रतिनिधि डॉ गोपाल प्रसाद ने कहा कि अगर ठीक समय पर दमकल की टीम नहीं पहुंचती तो पूरा गांव जलकर राख हो जाता. उन्होंने सरकार से मिलने वाली मुआवजा राशि के लिए वरीय पदाधिकारीयों से मांग की है. वही प्रभारी अंचलाधिकारी रामकुमार रमन ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा सूचना पर छोटी दमकल भेजी गयी. जब उससे आग पर काबू नहीं पाया गया तो बड़ी दमकल भेजी गई जिसके बाद काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा कि कागजी कार्रवाई उपरांत सरकार से मिलने वाली उचित मुआवजा राशि दी जायेगी. अग्निक चालक रामनाथ कुमार, अग्निक सुनील सिंह, सौरव कुमार, अमीषा कुमारी के साथ सरपंच प्रतिनिधि संदीप सिंह, ग्रामीण देवा यादव,राम लखन यादव, महावीर यादव, लालू यादव, नाथून यादव आदि ने अपनी भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
