दुर्घटना में दादा-पोती समेत तीन की मौत

औरंगाबाद (ग्रामीण) : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीकुआं के पास ट्रक व ऑल्टो के बीच हुई टक्कर में दादा-पोती व ऑल्टो के चालक की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की आधी रात की है. शुक्रवार की सुबह 60 वर्षीय बाल किशोर कुमार, 19 वर्षीय चालक संतोष कुमार के शवों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 8:11 AM
औरंगाबाद (ग्रामीण) : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीकुआं के पास ट्रक व ऑल्टो के बीच हुई टक्कर में दादा-पोती व ऑल्टो के चालक की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की आधी रात की है. शुक्रवार की सुबह 60 वर्षीय बाल किशोर कुमार, 19 वर्षीय चालक संतोष कुमार के शवों का पोस्टमार्टम औरंगाबाद में नगर थाने की पुलिस ने कराया और परिजनों को शव सौंप दिये.
रिटायर्ड शिक्षक बाल किशोर कुमार अपने पुत्र अमर कुमार, पुत्रवधू, चार वर्षीया पोती कोमल कुमारी व चंदा देवी के साथ विंध्याचल दर्शन-पूजन के लिए गये थे.
पूजा समाप्ति के बाद ऑल्टो कार में सभी अपने घर धनबाद जिले के कतरास थाने के मालकेरा कोलियरी लौट रहे थे. रानीकुआं गांव के पास पहुंचे, तो एक ट्रक से ऑल्टो की टक्कर हो गयी. इस घटना में बाल किशोर कुमार व चालक संतोष कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, गया में कोमल की इलाज के दौरान मौत हो गयी.