औरंगाबाद में लू का कहर: अस्पताल आते रहे मरीज, एक-एक कर टूटती गयीं सासें

शनिवार दोपहर बाद से आने लगे थे मरीज औरंगाबाद : शनिवार की दोपहर के बाद दो बजे से लेकर रात आठ बजे तक गर्मी व लू से लगभग 33 मरीजों की मौत हो गयी. इस तरह की घटना औरंगाबाद में पहली बार हुई है. हर आधा घंटा में दो मरीज काल के गाल में समा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 16, 2019 5:36 AM
शनिवार दोपहर बाद से आने लगे थे मरीज
औरंगाबाद : शनिवार की दोपहर के बाद दो बजे से लेकर रात आठ बजे तक गर्मी व लू से लगभग 33 मरीजों की मौत हो गयी. इस तरह की घटना औरंगाबाद में पहली बार हुई है. हर आधा घंटा में दो मरीज काल के गाल में समा रहे थे.
एक -एक कर मरीज आजे गये और उनकी सांसें टूटती गयीं. सदर अस्पताल में अगर एसी की सुविधा होती तो शायद मौत के आंकड़े कम होते. वैसे कुछ डॉक्टरों ने भी इस बात को माना. डॉ अमित कुमार ने कहा कि अगर लू का असर है तो मरीजों को तत्काल एसी की आवश्यकता होती है. 50 प्रतिशत तक लू के असर को कम किया जा सकता था. देव के प्रखंड उपप्रमुख मनीष राज पाठक ने सिविल सर्जन,एसडीओ,एसडीपीओ की उपस्थिति में एसी से संबंधित मुद्दे को उठाया.
उन्होंने कहा कि अगर एसी से मरीजों के इलाज में सहूलियत होती है तो आइसीयू और नशामुक्ति केंद्र का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन दुर्भाग्य है कि उद्घाटन के दो साल बाद भी आइसीयू की सेवा एक भी मरीजों को नहीं मिली. नशामुक्ति केंद्र सिर्फ डॉक्टरों व कर्मियों के आरामगाह के रूप में काम कर रहा है. इधर, पता चला कि कई लोगों की मौत अस्पताल में तो कई की मौत रास्ते में हो गयी.
मौत के पीछे कहीं अन्य कारण तो नहीं?
औरंगाबाद में शनिवार को लगभग 33 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गया है. वैसे 33 मौत के पीछे कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं है. ये अलग बात है कि डॉक्टर लू के बाद हाइ फीवर को कारण बता रहे हैं. वैसे मौत के पीछे कुछ अन्य कारण भी चर्चा में है. अस्पताल में उपस्थित लोगों ने भी जिक्र किया कि घटना की गंभीरता से जांच हो. वैसे चमकी बुखार भी मौत का कारण बताया जा रहा है.
एक ही िदन में औरंगाबाद, गया व नवादा में हुईं मौतों की करायी जा रही जांच, िरपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी स्थिति
सूची तैयार होने पर स्पष्ट होगी स्थिति : डीडीसी
औरंगाबाद के प्रभारी डीएम सह डीडीसी घनश्याम मीणा ने कहा कि फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिससे कुछ स्पष्ट कहा जा सके. मृतकों की सूची तैयार हो रही है.
उसके बाद ही बताया जा सकता है कि कितने लोगों की मौत हुई है. वैसे घटना काफी दुखद है. सिविल सर्जन द्वारा जानकारी दी जा रही है कि 27 मरीजों की मौत हुई है. एक ही दिन इतने लोगों की मौत कैसे हुई, इसकी जांच करायी जा रही है. एक शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. ब्लड आदि के सैंपल लिए जायेंगे. जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि लोगों की मौत कैसे हुई.
एक डॉक्टर के भरोसे इमरजेंसी सेवा
शनिवार को सदर अस्पताल चीत्कार से गूंजता रहा. एक बार फिर अस्पताल की कुव्यवस्था मरीजों की जान पर भारी पड़ी. यूं कहें कि इमरजेंसी सेवा के भरोसे 40 से 50 मरीजों का इलाज हुआ और इसमें आधे से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया.
इसके पीछे कहीं न कहीं लापरवाही सामने उभर कर आयी है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिले का सबसे बड़ा अस्पताल आज भी इमरजेंसी परंपरा को ढो रहा है. एक डॉक्टर आखिर कैसे दर्जनों मरीजों का इलाज कर सकता है.
औरंगाबाद के मृतकों की सूची
– छह वर्षीय मो सुहैल
– जम्होर के देउरिया की मालती देवी
– बेल ओबरा के कमऊ हसन
– गोड़ियारपुर कुटुंबा की रीना देवी
– सरंगा बारुण के बाल कुमार सिंह
– पहड़पुरा के उपेंद्र प्रसाद सिंह
– महुअरी माली के वीरेंद्र कुमार
– केताकी देव के लालबाबू
– टेंगरा के भागवत ठाकुर
– पचौखर देव के नरेंद्र कुमार अम्बष्ट, चेतन
– फेसर की देवंती देवी
– चनौती माली की वकीला देवी
– रतनुआ की शारदा देवी
– गंज मुहल्ले की जैबुन निशा
– श्यामता सिंह, रेणु देवी
– जहानाबाद जिले के नगवा गांव की विंदेश्वरी भारती
– टिकरी मुहल्ले की ललिता चौधरी

Next Article

Exit mobile version