औरंगाबाद : पोईवा पंचायत के उप सरपंच को अपराधियों ने गोली मार किया जख्मी

सुजीत कुमार सिंह, औरंगाबाद... सदर प्रखंड के पोईवा पंचायत के उपसरपंच एवं वार्ड नंबर 2 डबुरा खुर्द के वार्ड सदस्य नंदू सिंह को अपराधियों ने उस वक्त गोली मारकर जख्मी कर दिया जब वे औरंगाबाद शहर से बाजार कर अपने घर लौट रहे थे. घटना रविवार की देर शाम डबुरा रोड में ही घटी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2019 10:16 PM

सुजीत कुमार सिंह, औरंगाबाद

सदर प्रखंड के पोईवा पंचायत के उपसरपंच एवं वार्ड नंबर 2 डबुरा खुर्द के वार्ड सदस्य नंदू सिंह को अपराधियों ने उस वक्त गोली मारकर जख्मी कर दिया जब वे औरंगाबाद शहर से बाजार कर अपने घर लौट रहे थे. घटना रविवार की देर शाम डबुरा रोड में ही घटी है. गोली की आवाज और उपसरपंच के चिल्लाने का शोर सुन गांव वाले जुटे तथा जमीन पर जख्मी अवस्था में पड़े नंदू को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी मिली की गोली का छर्रा पीठ को जख्मी करते हुए निकल गया. वैसे घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को परिजनों द्वारा दी गयी है. जख्मी नंदू सिंह ने बताया कि देर शाम बाजार कर अपने बाइक से वे गांव लौट रहे थे. जैसे ही तेंदुआ पोखर के रास्ते अपने गांव के समीप पहुंचे वैसे ही पल्‍सर बाइक पर सवार दो अपराधी पीछा करते हुए वहां पहुंचे और गोली दाग दी.

अपराधियों ने तीन बार फायरिंग की. एक गोली उनके पीठ को जख्मी करते हुए निकल गयी जबकि दो गोली पास से गुजर गयी. नंदू ने अपराधियों की पहचान करने से इनकार किया है. फिलहाल मामला पुलिस के पास है और पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. इधर सदर अस्पताल में पहुंचे डबुरा गांव के राम सुचित सिंह, मनोज सिंह एवं पोईवा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पंकज सिंह सहित अन्य लोगों ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक से डबुरा रोड में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द कराने की बात कही है.