मगध विवि छात्र संघ चुनाव : औरंगाबाद में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, गया में मतदान जारी

औरंगाबाद / गया : बिहार में मगध विवि के कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान जारी है. इसी क्रम में गया और औरंगाबाद के कॉलेजों में मतदान की प्रक्रिया जारी है, जो ढाई बजे तक चलेगी और देर रात नतीजे आयेंगे. औरंगाबाद में छात्र संघ के हो रहे मतदान को लेकर जहां एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 1:12 PM

औरंगाबाद / गया : बिहार में मगध विवि के कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान जारी है. इसी क्रम में गया और औरंगाबाद के कॉलेजों में मतदान की प्रक्रिया जारी है, जो ढाई बजे तक चलेगी और देर रात नतीजे आयेंगे. औरंगाबाद में छात्र संघ के हो रहे मतदान को लेकर जहां एक और छात्र छात्रों में उत्साह देखने को मिल रहा हैं, तो दूसरी ओर उम्मीदवार आपस में सिन्हा कॉलेज में भीड़ गये. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस जवानों ने कॉलेज के बाहर खड़े छात्र नेताओं को दौड़ा दौड़ा कर पिटा. तब जाकर स्थिति नियंत्रण कुछ सामान्य हुई और मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. फिलहाल कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

वहीं दूसरी ओर गया में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. 41 कॉलेजों और पीजी विभागों के 1600 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1,78,501 विद्यार्थी अपने वोट से करेंगे. कुछ जगहों से छिटपुट घटनाओं की खबर भी आ रही है. जैसे, बी़डी इवनिंग कॉलेज के गेट पर छात्रों का हंगामा हुआ, उसके बाद अरविंद महिला कॉलेज में भी छात्राओं ने बवाल काटा. कहा जा रहा था कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार का बैलेट नंबर बदल गया है.

वहीं दूसरी ओर छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया है. छात्र नेताओं का कहना है कि मतदान में लापरवाही की वजह से बाहर के छात्र भी शामिल हुए हैं. वोटिंग लिस्ट ठीक से प्रकाशित नहीं की गयी है. कॉलेज और विवि प्रशासन का कहना है कि चुनाव संबंधित नियमावली पूर्व में ही सभी कॉलेजों और विभागों को भेज दी गयी है. मतदान प्रारंभ होने से पहले पीठासीन पदाधिकारी मतपेटी को उम्मीदवार या उनके द्वारा नियुक्त पोलिंग एजेंट को दिखाकर सील करेंगे.

यह भी पढ़ें-
BDO के सरकारी आवास पर टकराया था जाम से जाम, अब निकला गिरफ्तारी का आदेश…