सामूहिक विवाह में एक-दूसरे के हुए 11 जोड़े, आशीर्वाद देने उठे हजारों हाथ
औरंगाबाद न्यूज : सड़क दुर्घटना रोकथाम ट्रस्ट के तत्वावधान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित
औरंगाबाद न्यूज : सड़क दुर्घटना रोकथाम ट्रस्ट के तत्वावधान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित
प्रतिनिधि,
ओबरा.
रविवार को ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित एक मैरिज हॉल में सड़क दुर्घटना रोकथाम फाउंडेशन चैरिटेबिल ट्रस्ट के तत्वावधान में द्वितीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के सम्मान के साथ हुई. उद्घाटन की औपचारिकता भी पूरी की गयी. बीडीओ मो युनूस सलीम, समाजसेवी व डॉ श्रीकृष्ण सिंह, स्मृतिक मंच ओबरा के संजय कुमार समेत कई अतिथि मौजूद थे. कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक की प्रस्तुति भी दी गयी. मुगलसराय से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. भोजपुरी लोकगायक टिंकू टाइगर ने आजू मिथिला नगरिया निहाल सखिया… की प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया. कलाकारों के गीत-संगीत पर उपस्थित लोग झूमते रहे. कलाकारों द्वारा राधे-कृष्ण व शिव-पार्वती की झांकी प्रस्तुत की गयी, जो आकर्षण का केंद्र रही.पूरे विधि-विधान से विवाह की रस्म पूरीइधर, सभी जोड़े को अतिथियों ने आशीर्वाद दिया. पूरे विधि-विधान के साथ विवाह की रस्म पूरी हुई. बड़ी बात यह रही कि तिलक से लेकर जयमाला तक का कार्यक्रम कमेटी ने कराया. मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि दूसरी बार ओबरा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके लिए सड़क दुर्घटना रोकथाम ट्रस्ट के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. यह कार्य बेहद सराहनीय है. अगर, हर कमेटी ऐसा आयोजन करे, तो आज समाज से भ्रूण हत्या जैसे पाप को मिटाया जा सकता है. यह संगठन वैसे लोगों को कानूनी प्रक्रिया व रस्मों रिवाजों के साथ शादी कराता है, जो अत्यंत निर्धन है.
उपहार स्वरूप दी सामग्रीइधर, सामूहिक विवाह के दौरान तमाम जोड़े को उपहार स्वरूप सामग्री दी गयी. आयोजक कमेटी के सदस्यों ने कहा कि कमेटी का मकसद निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करना है. लोगों ने कहा कि कमेटी की ओर से दूसरी बार सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया है. कमेटी के सदस्य पुष्कर अग्रवाल, चंदन सिंह, नौलेश मिश्रा, आनंद विश्वकर्मा, सहजानंद डिक्कू, रॉकी दूबे, गुड्डू सिंह, मुकेश कुमार आदि ने कार्यक्रम की सफलता में अपनी भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
