अब बिहार के सभी थानों में वायस रिकाॅर्डिंग से लिखी जायेगी केस डायरी

अरवल : पुलिस कप्तान राजीव रंजन के द्वारा वायस रिकॉर्डिंग के माध्यम से केस डायरी लिखने के लिए जो नये तरीके अपनाये गये हैं वह अब पूरे बिहार में लागू होने जा रहा है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सीसीटीएनएस की टीम अरवल पुलिस कार्यालय पहुंच एसपी के साथ घंटों समीक्षा की.

By Prabhat Khabar | September 11, 2020 9:46 AM

अरवल : पुलिस कप्तान राजीव रंजन के द्वारा वायस रिकॉर्डिंग के माध्यम से केस डायरी लिखने के लिए जो नये तरीके अपनाये गये हैं वह अब पूरे बिहार में लागू होने जा रहा है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सीसीटीएनएस की टीम अरवल पुलिस कार्यालय पहुंच एसपी के साथ घंटों समीक्षा की. समीक्षा में एसपी से सीसीटीएनएस टीम द्वारा वायस रिकॉर्डिंग के माध्यम से कैसे केस डायरी लिखी जा रही है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी.

एसपी ने टीम को बताया गया कि वायस रिकॉर्डिंग के माध्यम से केस डायरी लिखने से केसों का निष्पादन तेजी से होगा एवं जो केस के अनुसंधानकर्ता घंटों बैठकर डायरी लिखते थे वह अब आसानी से मिनटों में काम कर सकेंगे. एसपी द्वारा जो बताया गया उससे सीसीटीएनएस प्रतिनिधि काफी प्रभावित हुए.

टीम को वायस रिकॉर्डिंग के माध्यम से पूरे बिहार में किस डायरी लिखने के लिए उन्होंने मुख्यालय को जाकर बतायेंगे, ताकि केस निष्पादन में तेजी आ सके. साथ ही एसपी द्वारा किये गये कार्यों की भी काफी सराहना की गयी. टीम प्रतिनिधियों ने बताया कि एसपी द्वारा काफी सराहनीय काम किया गया है. जिस तरह रिकॉर्डिंग के माध्यम से जिले के सभी थानाें में केस डायरी लिखी जा रही है, वह काफी सराहनीय है.

उन्होंने कहा कि इसी तरह पूरे बिहार के थानों में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लिखा जायेगा, ताकि के अनुसंधानकर्ता को काफी राहत मिल सके. बैठक में मुख्यालय डीएसपी कृष्ण नंदन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सरोज साह सहित पुलिस विभाग के कई पदाधिकारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version