दो दिसंबर से मार्च तक चलेगा मिशन इंद्रधनुष

अरवल : मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर समर नाले सभाकक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक डीएम रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में दो दिसंबर से शुरू होनेवाले मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर तैयारी से लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद डीएम ने निर्देश दिया कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 20, 2019 4:35 AM

अरवल : मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर समर नाले सभाकक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक डीएम रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में दो दिसंबर से शुरू होनेवाले मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर तैयारी से लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गयी.

समीक्षा के बाद डीएम ने निर्देश दिया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत जिन क्षेत्र में टीकाकरण लक्ष्य से कम है. उसको लक्ष्य के अनुसार करने का काम करेंगे. कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटे नहीं इसका पूरा ख्याल रखेंगे.
उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि नियमित टीकाकरण में जहां पर भी कम टीकाकरण हुआ है. उसे मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करना सुनिश्चित करेंगे.
उन्होंने कहा कि दो दिसंबर से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम शुभारंभ होगा, जो मार्च तक चलेगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाएं. इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक मिलकर प्रचार-प्रसार भी करें एवं टीकाकरण शत-प्रतिशत करने में सफलता हासिल करें.
उन्होंने कहा कि जो टीकाकरण में लक्ष्य को पूरा नहीं करेंगे वैसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक पर कार्रवाई भी की जायेगी. इसके लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अपने स्तर से निरीक्षण करेंगे.
किन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा टीकाकरण में अच्छे कार्य नहीं किया जा रहा है, उसका प्रतिवेदन तैयार कर हमें सौंपेंगे, ताकि उसी प्रतिवेदन के आधार पर वैसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक पर कड़ी कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में तनिक भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बंध्याकरण में अच्छे कार्य करने के लिए बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रमाणपत्र भी देकर पुरस्कृत किया गया है. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी विद्या भूषण प्रसाद, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम मुक्ता भारती सभी स्वास्थ्य प्रबंधक सहित स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version