ara News : आरा-बक्सर एनएच पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की गयी जान

आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 13, 2025 10:16 PM

आरा. आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव निवासी बनारसी रजक का 30 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार रजक था. वह सूरत में स्थित कपड़ा मिल में काम करता था. मृतक के छोटे भाई प्रदुमन कुमार ने बताया कि वह 6 अगस्त को सूरत से वापस घर लौटा था. बुधवार की शाम वह बाइक से बिहिया घूमने जा रहा था. उसी दौरान बिहिया के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे बिहिया सीएचसी पहुंचाया. इसी बीच एक ग्रामीण ने घटना की सूचना उसके भाई को दी. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. मृतक के परिवार में मां राजमुनी देवी, पत्नी गुड़िया देवी, दो पुत्री निधि एवं छोटी हैं. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है