छह दिनों से लापता युवक को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज
युवक के नहीं मिलने को लेकर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थाने
बिहिया.
बिहिया थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप से विगत विगत छह दिनों पूर्व से गायब युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मामले को लेकर युवक बिहिया थाना क्षेत्र के गंज गांव निवासी व गायब युवक सनोज कुमार के पिता गौरी शंकर राम के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार राज मिस्त्री का काम करने वाला युवक अमराई नवादा में गत् 13 अगस्त को बाइक से कार्य करने गया था, जहां से वह बिहिया नगर के धरहरा गांव के समीप शाम में पहुंचा. परिजनों का कहना है कि धरहरा गांव के समीप से आबकारी विभाग की पुलिस ने उसे पकड़ा जिस पर उसने फोन कर घर को सूचना दी कि पुलिस ने पकड़ लिया है. बताया जाता है कि उक्त युवक उसी वक्त से घर से गायब है. परिजनों को युवक की बाइक 14 अगस्त को धरहरा गांव के समीप स्थित महादलित बस्ती से मिल गयी परंतु युवक का सुराग नहीं मिल पाया. घटना के संबंध में गायब युवक के छोटे भाई राकेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि जगदीशपुर स्थित आबकारी विभाग से भी पता किया गया परंतु कुछ भी पता नहीं चल पाया है. मामले को लेकर परिजनों समेत भारी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार को थाने पर पहुंच गये और पुलिस से पूछताछ करने लगे जिससे थाने में अफरा-तफरी मची रही. वहीं युवक के लापता होने को लेकर उसकी पत्नी सुबी देवी समेत अन्य परिजनों में चिंता व्याप्त है. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
