Bhojpuri News : जी राम जी अधिनियम को लेकर हुई कार्यशाला

भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता में विकसित भारत गारंटी और रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अर्थात विकसित भारत जी राम जी विधेयक 2025 पर कार्यशाला आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 13, 2026 10:32 PM

आरा. भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता में विकसित भारत गारंटी और रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अर्थात विकसित भारत जी राम जी विधेयक 2025 पर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने किया. मुख्य वक्ता भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप दूबे एवं अन्य वक्ताओं में जिला प्रभारी राजेश सिन्हा और वरिष्ठ नेता कौशल विद्यार्थी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधेयक के तहत गांवों के विकास और ग्रामीण रोजगार संबंधी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को तभी पूरा किया जा सकता है जब गांव विकसित होंगे. विकसित भारत जी राम जी विधेयक ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त बनाने और मजदूरों व किसानों को आर्थिक रूप से जोड़ने का कानून है. इस योजना के तहत अब 125 दिन का कार्य निश्चित किया गया है, जबकि काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया जायेगा. ग्रामीण जनता अब अपने तरीके से काम का योजना तैयार कर सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है