जिले के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन
रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता में भोजपुर जिला के सभी नवनिर्वाचित विधायक एवं नवनियुक्त मंत्री के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.
आरा. रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता में भोजपुर जिला के सभी नवनिर्वाचित विधायक एवं नवनियुक्त मंत्री के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित एनडीए विधायक अभिनंदन समारोह का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष इ धीरेंद्र सिंह द्वारा किया गया. सम्मेलन समारोह में उपस्थित नवनियुक्त श्रम संसाधन मंत्री सह आरा विधायक संजय सिंह टाइगर, बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जगदीशपुर विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, संदेश विधायक राधाचरण साह, तरारी विधायक विशाल प्रशांत,अगिआंव विधायक महेश पासवान, शाहपुर विधायक राकेश ओझा को एनडीए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अंगवस्त्र, फूलमाला एवं प्रतिक चिह्न के साथ भव्य स्वागत किया गया. उक्त अवसर पर आरा महापौर इंदु देवी, पूर्व विधायक आशा देवी, जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह,लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, रालोमो जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाहा, हम जिलाध्यक्ष महेश्वर मिश्रा एवं एनडीए के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं नेताओं का मंच पर गरिमामयी उपस्थिति रहा. हजारों एनडीए कार्यकताओं से भरे समारोह में गजब का हर्षोल्लास देखा गया. सभी ने भोजपुर जिला के ऐतिहासिक जीत पर एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे. बिहार सरकार के मंत्री सह आरा विधायक संजय सिंह टाइगर ने अपने संबोधन मे कहा कि इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय किसी एक को नही दिया जा सकता।इस जीत में एनडीए के सभी नेताओं, डबल इंजन की सरकार की नीतियों और योजनाओं, एनडीए पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं का अथक प्रयास एवं जनता का आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है. कार्यकताओं का काम केवल विधायक बनाने तक ही सीमित नही है,बल्कि सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने और उसका निरीक्षण करने का भी है. बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस बार की जीत में महिलाओं का विशेष योगदान रहा. इसलिए धन्यवाद का सबसे अधिक पात्र वह महिलाएं हैं. उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि बहुत लोग दिमाग मे बहुत कुछ का अंदाज लगा कर बैठे थे, लेकिन भोजपुर की जनता अपनी समझदारी दिखा कर सभी सीट विकास करने वाली एनडीए गठबंधन को दिया. अपने दल के प्रति सक्रिय और विषम परिस्थिति में डटकर पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता को मंत्री एवं एक साधारण कार्यकर्ता को विधायक बनाया है.
जगदीशपुर विधायक सह पूर्व मंत्री श्रीभगवान स़िंह कुशवाहा ने भोजपुर के सभी सीटें पर एनडीए की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास एवं नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास कार्यों को बताया. उन्होंने कहा हम सभी विधायक नरेंद्र मोदी के विकसित भारत और नीतीश कुमार के विकसित बिहार के संकल्प को अवश्य पूरा करने में अपना सहयोग देंगे. वहीं संदेश विधायक राधाचरण साह ने समाज के सभी वर्गों का साथ एवं बिहार में हो रहे विकास को श्रेय देते हुए जनता का आभार व्यक्त किया. अगिआंव विधायक महेश पासवान ने कहा कि मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को पार्टी ने टिकट दिया ओर अगिआंव की जनता ने नक्सलवाद और जातिवाद को समाप्त करने के लिए हम पर विश्वास किया. इसके लिए मैं अगिआंव की जनता एवं पार्टी को ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं. शाहपुर विधायक राकेश ओझा ने ओजतापूर्ण और युवा जोश के साथ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शाहपुर की जनता ने क्षेत्र से जंगलराज का खात्मा किया है और मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि शाहपुर का विकास दिन दुनी और रात चौगुनी होगा. तरारी विधायक विशाल प्रशांत ने तरारी से दूसरी बार विधायक चुनने पर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लोगो ने नौ महीने का विकास कार्य एवं सरकार की उपलब्धियों पर फिर मुझे मौका दिया।मै जनता के विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा. उक्त अवसर पर एनडीए घटक दल के जिला के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
